पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
देश के बड़े मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार NEET परीक्षा की तैयारी करते हैं। लेकिन उनमें कुछ ही छात्रों को इस परीक्षा में सफलता मिलती है।लेकिन विफल होने वाले ज्यादातर छात्र कई असामान्य गलतियां कर जाते हैं।यदि आप भी NEET की तैयारी कर रहे हैं और देश के बड़े मेडिकल काॅलेजों में पढ़ने का सपना देखते हैं तो हम आपको 7 ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर ही आपको परीक्षा की तैयारी करनी है।
यदि आप निम्नलिखित गलतियों से बचकर परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो हम आश्वस्त करता हैं कि आप आसानी से NEET की परीक्षा पास कर लेंगे।
1. गलत स्टडी मटेरियल का चयन
परीक्षा की परफेक्ट तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है स्टडी मटेरियल का चुनाव करना। अक्सर छात्र NEET जैसी परीक्षा की तैयारी के लिए बड़ी- बड़ी किताबों से पढ़ने लगते हैं। लेकिन इस चक्कर में वो बेसिक पर कमांड करना भूल जाते हैं। इसके लिए आप कक्षा 11वीं एवं 12वीं के NCERT की किताब को पढ़ें। इससे आपको विषयवार मुख्य टॉपिक तैयार करने में मदद मिलेगी।
2. एक ही प्रश्न पर ज्यादा समय बर्बाद करना
ज्यादातर छात्र परीक्षा के दौरान एक ही प्रश्न पर ज्यादा समय बर्बाद करने लगते हैं। इस परीक्षा में कुल 180 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको 3 घंटे का समय मिलता है। इस हिसाब से प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय होगा। इसलिए आपको समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। यदि आपको प्रश्न का उत्तर नहीं समझ आ रहा है तो उस प्रश्न को छोड़कर आगे बढ़ जाएं।
3. तुक्का मारने लगाना
बहुविकल्पीय प्रश्नपत्र में अक्सर यह होता है कि सही जवाब ना पता होने पर छात्र तुक्का मारने लगते हैं या किन्ही दो प्रश्नों के जवाब में असमंजस होने की स्थिति में गलत जवाब पर टिक कर देते हैं।ऐसा करने से उन्हें नकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है क्योंकि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की प्रणाली है। प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए प्राप्त अंकों में से एक अंक काट लिया जाता है।इसलिए आपको जब तक जवाब में शत प्रतिशत की निश्चितता न हो उत्तर न दें।
4. फिजिक्स विषय को हल्के में लेना
NEET की तैयारी कर रहे छात्रों में यह देखा जाता है कि उनका झुकाव केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय की ओर ज्यादा होता है। उन्हें लगता है कि फिजिक्स ज्यादा ट्रिकी विषय है, जिसमें फॉर्मूलों को याद करना होता है और कैलकुलेशन भी कठिन होता है तो वो इस सेक्शन को हल्के में लेने लगते है या नजरअंदाज करने लगते हैं। जिसके परिणामस्वरूप इस विषय में कम अंक हासिल होते है और छात्र असफल हो जाते हैं। NEET की परीक्षा एक एंट्रेंस एग्जाम है इसलिए इसमें आपको हर विषय के लिए बराबर समय और मेहनत देना होगा।
5. डायग्राम को नजरअंदाज करना
इस परीक्षा की तैयारी में छात्र थ्योरी पर ज्यादा फोकस करते हैं। इस चक्कर में टॉपिक से रिलेटेड डायग्राम पर ध्यान नहीं देते हैं।लेकिन अगर आप डायग्राम पर अच्छे से कमांड कर लेते हैं तो आपका 50% पेपर तैयार हो जाएगा। ख़ास कर बायोलॉजी विषय के लिए आपको डायग्राम को समझना होगा।
6. गलत फॉर्मूला लगाना
NEET की परीक्षा में छोटी सी गलती बड़ी हानि पहुंचा सकती हैं। अक्सर छात्र परीक्षा के दौरान टॉपिक से संबधित फॉर्मूलों को भूल जाते हैं, फिर गलत फॉर्मूला लगाकर गलत जवाब देते हैं।आपको ऐसी गलती नहीं करनी है। जब आप परीक्षा की तैयारी करें, उसी वक़्त टॉपिक से संबंधित फॉर्मूलों को नोट करते चलें। साथ ही एक लिस्ट में सभी फॉर्मूलों को एक जगह लिखें।
7. नर्वस हो जाते हैं
परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा कॉमन समस्या जो लगभग सभी छात्रों के साथ होती है, वो ये कि वो नर्वस होने लगते हैं अधिकतर छात्रों के साथ यह होता है कि वो अपना धैर्य, आत्मविश्वास और ध्यान खोने लगते हैं। जिसके कारण वो आ रहे प्रश्नों के भी गलत उत्तर देते हैं इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप दिमाग को आराम देकर पढ़ाई करें। दिमाग पर प्रेशर न डाले।
अमर उजाला पाठकों के लिए विशेष छूट
आज ही एडमिशन लेने पर हमारे इन कोर्सों पर ujala10 कूपन के साथ 10% की खास छूट मिलेगी। आज ही जुड़ें सफलता डॉट कॉम से और करें आईआईटी जेईई व नीट की पक्की तैयारी।अधिक जानकारी और एडमिशन लेने के लिए विजिट करें: https://bit.ly/3jl0oXs
IITJEE और NEET से जुड़े अपने सभी सवालों का जवाब पाएं, अभी भरें ये फॉर्म: https://forms.gle/MbEdm5haReYxwU3Z8
0 Comments