कोर्ट में पहले क्या-क्या हुआ
इस मामले पर 28 सितंबर 2020 को सुनवाई हुई थी। तब यूपीएससी की ओर से वकील नरेश कौशिक ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि 'मुझे लगता है कि परीक्षा स्थगित की बात पर सहमत होना बिल्कुल भी संभव नहीं है। मौजूदा हालात का ध्यान रखते हुए एक बार परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। लेकिन दोबारा ऐसा करना परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को क्षति पहुंचाएगा।'
इस पर कोर्ट ने यूपीएससी को निर्देश दिया है कि वह हलफनामा के जरिए सुप्रीम कोर्ट को परीक्षा स्थगित न कर पाने के तार्किक कारण बताए। कोर्ट ने आयोग को हलफनामा जमा करने के लिए मंगलवार, 29 सितंबर 2020 का समय दिया था।
ये भी पढ़ें : SSC exams 2020: कई भर्ती परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए दिशानिर्देश
वर्तमान शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Civil Serivces Prelims Exam 2020) का आयोजन 4 अक्टूबर 2020 को होना है। लेकिन ये परीक्षा तय तारीख में होगी या नहीं, इस पर अब 30 सितंबर 2020 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
0 Comments