Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मेरिट लिस्ट और दाखिले से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in और www.upvesd.gov.in पर जा सकते हैं। जिसका डायरेक्ट लिंक इस खबर में नीचे भी दिया गया है।
राज्य में आईटीआई संस्थानों में 4,86,805 सीटों पर दाखिले के लिए 4,83,145 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पहले चरण के दाखिले के लिए 2,38,925 उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई हैं। पहले चरण के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 5 अक्टूबर, 2020 है। अगले राउंड की मेरिट लिस्ट भी आने वाले कुछ दिनों में जारी होने की उम्मीद है। इस संबंध में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर समय समय पर दी जाती रहेगी। अब जो सीट खाली रह गई हैं, उनके लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी।
जानकारी के मुताबिक पहले चरण की काउंसलिंग के लिए राजकीय आईटीआई में 98,365 और निजी आईटीआई में 1,40,560 उम्मीदवारों को आवंटित किया गया है। छात्रों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर मिल जाएगी। अब दो लाख 40 हजार से अधिक सीटों के लिए सूची जारी की जाएगी। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) की बात करें तो इसकी सीटों की संख्या 8,764 है। जिनमें ईडब्लूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को दाखिला दिया जाएगा।
अगर इस दौरान उम्मीदवारों को किसी तरह की कोई परेशानी होती है, तो वह ई-मेल आईडी help@admissionscvtup.in पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार फेसबुक @scvtup, ट्विटर @scvtup और इस यूट्यूब चैनल scvtupchat पर भी अपने सवालों के जवाब मांग सकते हैं। इसके साथ ही अगर कोई तकनीकी परेशानी है, तो इन नंबरों 0522-4150500 और 7897992063 पर संपर्क किया जा सकता है। अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 0522-2334928 और 2332396 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो वाट्सएप पर भी संपर्क कर सकते हैं, जिसका नंबर 9628372929 है।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
TNEA Rank List 2020: इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए जारी हुई रैंक लिस्ट
0 Comments