एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Wed, 30 Sep 2020 11:41 AM IST
ख़बर सुनें
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन रुड़की ( UBTER) ने सितंबर महीने में आयोजित UBTE JEEP 2020 परीक्षा के लिए रैंक कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ubtejeep.in और ubter.in पर परिणाम और रैंक कार्ड देख सकते हैं। यहाँ डाउनलोड करने के लिए सरल चरणों की जाँच करें। इस परीक्षा का आयोजन 20- 21 सितंबर को हुआ था। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, होटल प्रबंधन, कार्यालय प्रबंधन आदि पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है।
इसे भी पढ़ें-JEE Advanced 2020: 'आंसर की' जारी, प्रश्नों के उत्तर को चुनौती देने की आखिरी तारीख कल
इससे पहले इस परीक्षा की 'आंसर की' जारी हुई थी और अब रैंक कार्ड जारी किया गया है।
ऐसे चेक डाउनलोड करें रैंक कार्ड
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-आधिकारिक वेबसाइट ubtejeep.in है।
-यहां आपको होम पेज पर रैंक कार्ड का लिंक मिलेगा।
-आप अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-JEE Advanced 2020: 'आंसर की' जारी, प्रश्नों के उत्तर को चुनौती देने की आखिरी तारीख कल
इससे पहले इस परीक्षा की 'आंसर की' जारी हुई थी और अब रैंक कार्ड जारी किया गया है।
ऐसे चेक डाउनलोड करें रैंक कार्ड
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
-आधिकारिक वेबसाइट ubtejeep.in है।
-यहां आपको होम पेज पर रैंक कार्ड का लिंक मिलेगा।
-आप अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि मेरिट सूची जारी होने के बाद, परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी UBTER JEEP 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे। उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में विषय और संस्थान चुनने की अनुमति होगी। काउंसलिंग ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए होगी।
0 Comments