अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Updated Wed, 02 Sep 2020 03:15 AM IST
ख़बर सुनें
विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में 30 सितंबर तक प्रोविजल दाखिला देना होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसके तहत 30 सितंबर तक छात्र अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राज्यों व सभी विश्वविद्यालयों को लिखा पत्र
यूजीसी सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से पत्र लिखा गया है। इसमें लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालयों को स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यदि किसी छात्र के पास फिलहाल कोई दस्तावेज या सर्टिफिकेट नहीं है तो उसे प्रोविजल दाखिला दिया जाए। छात्र बाद में सर्टिफिकेट जमा कर देगा। इसके अलावा अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा भी तय समय पर करने को कहा है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने राज्यों व सभी विश्वविद्यालयों को लिखा पत्र
यूजीसी सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से पत्र लिखा गया है। इसमें लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विश्वविद्यालयों को स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यदि किसी छात्र के पास फिलहाल कोई दस्तावेज या सर्टिफिकेट नहीं है तो उसे प्रोविजल दाखिला दिया जाए। छात्र बाद में सर्टिफिकेट जमा कर देगा। इसके अलावा अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा भी तय समय पर करने को कहा है।


0 Comments