एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Thu, 03 Sep 2020 04:48 PM IST
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
- फोटो : Facebook/All India Radio News
ख़बर सुनें
Teacher's Day 2020: हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस साल शिक्षक दिवस ऑनलाइन ही मनाया जाएगा, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से सारे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं। ऐसे में शिक्षक दिवस भी बदले हुए स्वरूप में मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस में अभी दो दिन बाकी हैं।
वैसे हर साल शिक्षक दिवस के दिन स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम होते थे, लेकिन इस साल ये कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। दरअसल, शिक्षक दिवस हर छात्र और शिक्षक के जीवन में बेहद खास होता है। शिक्षक को माता और पिता के बाद जीवन में सबसे अहम दर्जा प्राप्त है। शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है।
ये ही वजह है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1962 से ही शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। डॉ राधाकृष्णन देश के पहले उप-राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बचपन से ही उन्हें किताबें पढ़ने का बेहद शौक था। उनका निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ था। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें-Teacher's Day 2020: जानिए शिक्षक दिवस का इतिहास और महत्व?
वैसे हर साल शिक्षक दिवस के दिन स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम होते थे, लेकिन इस साल ये कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। दरअसल, शिक्षक दिवस हर छात्र और शिक्षक के जीवन में बेहद खास होता है। शिक्षक को माता और पिता के बाद जीवन में सबसे अहम दर्जा प्राप्त है। शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है।
ये ही वजह है कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1962 से ही शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। डॉ राधाकृष्णन देश के पहले उप-राष्ट्रपति थे। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बचपन से ही उन्हें किताबें पढ़ने का बेहद शौक था। उनका निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ था। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
इसे भी पढ़ें-Teacher's Day 2020: जानिए शिक्षक दिवस का इतिहास और महत्व?
इन देशों में भी मनाया जाता है शिक्षक दिवस
शिक्षक दिवस दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है, जिसमें चीन से लेकर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलयेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान तक शामिल हैं। हालांकि, हर देश में इस दिवस को मनाने की तारीख अलग-अलग है। जैसे कि चीन में 10 सितंबर तो अमेरिका में 6 मई, ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर के अंतिम शुक्रवार, ब्राजील में 15 अक्टूबर और थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है।


0 Comments