पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
आज के समय में इंजीनियरिंग व मेडिकल अच्छे करियर व बेहतर भविष्य के लिए छात्रों की पहली पसंद हैं। IIT व AIIMS जैसे अच्छे संस्थानों से पढ़ाई करने के बाद बेहतर करियर के मार्ग खुल जाते हैं। लेकिन कुछ ही छात्र ऐसे हैं जिन्हें इन संस्थानों में प्रवेश मिलता है। आपको बता दें कि हर वर्ष IIT व AIIMS में एडमिशन के लिए आवश्यक परीक्षा NEET व JEE में भारी संख्या में छात्र हिस्सा लेते हैं। जिसकी वजह से इनमें प्रवेश पाना अत्यंत मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा सही मार्गदर्शन के अभाव में भी कई छात्र इन परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाते हैं। छात्रों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए Safalta.com लेकर आया है एक साल का खास IIT JEE व NEET टार्गेट कोर्स। आइए जानते हैं क्या है इस कोर्स की विशेषता-
एक्सपर्ट फैकल्टी की एक्सपर्ट गाइडेंस
JEE व NEET में सफलता के लिए आवश्यक है सही स्टडी प्लान व सही मार्गदर्शन। ऐसे में कोटा के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के मेंटर अगर छात्रों का मार्गदर्शन करें तो इससे बेहतर क्या हो सकता है, वह भी बेहद वाजिब फीस में। Safalta.com ने अनुभवी शिक्षकों की एक टीम तैयार की है जिनके पास JEE व NEET की तैयारी कराने का कई वर्षों का अनुभव है व जिन्होंने अबतक अनेकों छात्रों को इन परीक्षाओं में सफलता दिलाई है। उन्हीं में से एक हैं अमित गुप्ता सर जो IIT JEE के मैथ्स विषय के विशेषज्ञ हैं। ये करियर प्वाइंट व बंसल कोटा जैसे संस्थानों के एचओडी रह चुके हैं। ऋषि सर IIT कानपुर से बीटेक हैं व JEE मेन व एडवांस के टॉपर रह चुके हैं। इन्हें शिक्षण का 18 वर्षों का अनुभव है। ज्ञान प्रकाश सर FIIT JEE के पूर्व एचओडी व ब्रांच हेड रह चुके हैं। आकाश इंस्टीट्यूट में बायोलॉजी की सीनियर फैकल्टी रह चुके महेश सर को 20 साल से अधिक का अनुभव है।
360 डिग्री ई-लर्निंग के साथ होगी कोटा जैसी तैयारी
अनुभवी शिक्षकों के साथ आधुनिक तकनीकी के जरिए आपकी तैयारी और भी पक्की कराई जाएगी। 800 घंटे की लाइव इंटरैक्टिव क्लासेज, एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार स्टडी मैटेरियल, प्रैक्टिस टेस्ट, पर्सनलाइज्ड गाइडेस व मेंटरशिप आदि के साथ आपकी 360 डिग्री लर्निंग के तहत तैयारी होगी। जिसमें आप तैयारी के हर भाग को हमारे एक्सपर्ट्स की सहायता से सुधार सकेंगे फिर चाहे वो टाइम मैनेजमेंट हो या कठिन टॉपिक्स की तैयारी। यह कोर्स छात्रों की तैयारी में आने वाली मुश्किलों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। Safalta.com का टार्गेट कोर्स उन छात्रों के लिए भी लाभदायक है जिन्होंने किसी संस्थान से तैयारी तो की है लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे रिपीटर स्टूडेंट भी इस कोर्स को ज्वाइन कर अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकते हैं।
अमर उजाला पाठकों के लिए विशेष छूट
आज ही एडमिशन लेने पर स्टूडेंट्स को 20% (अधिकतर 10,000 रु.) की छूट भी प्रदान की जाएगी। जिसका लाभ आप कूपन कोड UJALA20 का उपयोग कर के ले सकते हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें Safalta.com से और JEE व NEET की परीक्षा के लिए हो जाइए तैयार। अधिक जानकारी व एडमिशन के लिए विजिट करें https://bit.ly/2S5W4iU
कोर्स से जुड़े सभी सवालों के जवाब पाने के लिए अभी ये फॉर्म भरें https://forms.gle/tUrANTPdwuAPV4R39
0 Comments