एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Mon, 31 Aug 2020 04:21 PM IST
ख़बर सुनें
देशभर में इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए JEE MAINS 2020 की परीक्षा कल यानि 1 सितंबर से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 8.67 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इसी बीच परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसी (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने कोरोना वायरस को देखते हुए छात्रों के लिए एसओपी यानि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किए हैं। साथ ही परीक्षा हॉल में छात्रों के लिए जरूरी सामान साथ ले जाने वाली वस्तुओं की लिस्ट भी जारी की है। मालूम हो कि एनटीए ने इस बार चार पेजों का एडमिट कार्ड जारी किया है। जिसमें एक डेक्लेरेशन फॉर्म भी है। छात्रों को इसे भरने के बाद ही परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी।
सूचि के अनुसार क्या ले जा सकते हैं ?
सूचि के अनुसार क्या ले जा सकते हैं ?
- छात्रों को अपना प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और एक फोटो ले जानी अनिवार्य होगी।
- पारदर्शी पानी की बोतल, बॉल प्वाइंट पेन और व्यक्तिगत हैंड सैनिटाइजर (50ml) ले जाना आवश्यक है।
- दिव्यांग छात्रों के पास दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- ड्राइंग टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत ज्योमेट्री बॉक्स और कलर पेंसिल लाना होगा।
NTA की तरफ से जारी एडवाइजरी
भीड़ से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करना होगा। इसके लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए गए समयानुसार ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परिसर में कम से कम 6 फीट की दूरी रखना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद उम्मीदवारों के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र से उपलब्ध तीन लेयर वाले मास्क ही इस्तेमाल करने होंगे।
बार कोड रीडर के माध्यम से एडमिट कार्ड की जांच की जाएगी। फिजिकल कॉन्टेक्ट से बचने के लिए मेटल डिटेक्टर के जरिए फ्रिस्किंग भी की जाएगी। मोटे सोल वाले जूते या चप्पल और बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
सेल्फ डेक्लेरेशन फॉर्म में क्या-क्या भरें ?
इसमें छात्रों को बताना होगा कि उन्हें पिछले 14 दिनों में सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस लेने जैसी कोई समस्या तो नहीं थी। इसके अलावा पिछले दिनों वह किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए हैं तो बताना होगा कि उन्हें क्वारंटीन हुए या नहीं। घोषणा पत्र के अंत में उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर होना जरूरी है।


0 Comments