एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Tue, 01 Sep 2020 05:50 PM IST
ख़बर सुनें
दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन में इस साल भारी उछाल आया है। इस साल स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पिछले साल की तुलना में एक लाख ज्यादा आवेदन आए हैं। इस साल कुल आवेदन 3,53,717 आए हैं। जबकि पिछले साल स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 2.58 लाख आवेदन प्राप्त किए गए थे। गौरतलब है कि शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए 31 अगस्त अंतिम दिन था।
इसे भी पढ़ें-UPSC : प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
इस साल लड़कियों की तुलना में लड़कों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ज्यादा आवेदन किया है। इस साल यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 1.81 लाख आवेदक लड़कों ने किया है। जबकि, लड़कियों के आवेदन की संख्या 1.72 लाख है। पिछले वर्ष 1.28 लाख लड़कों ने यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया था। जबकि 1.29 लाख से ज्यादा लड़कियों ने यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया था।
इसे भी पढ़ें-NTA UGC NET 2020 :परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के पास परीक्षा केन्द्र बदलने का मौका
इसे भी पढ़ें-UPSC : प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
इस साल लड़कियों की तुलना में लड़कों ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ज्यादा आवेदन किया है। इस साल यूजी पाठ्यक्रमों के लिए 1.81 लाख आवेदक लड़कों ने किया है। जबकि, लड़कियों के आवेदन की संख्या 1.72 लाख है। पिछले वर्ष 1.28 लाख लड़कों ने यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया था। जबकि 1.29 लाख से ज्यादा लड़कियों ने यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया था।
इसे भी पढ़ें-NTA UGC NET 2020 :परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के पास परीक्षा केन्द्र बदलने का मौका
इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले लगभग 60 फीसदी आवेदक दिल्ली से बाहर के हैं। जबकि, 40 फीसदी अभ्यर्थी दिल्ली से हैं। बता दें कि इस साल यूजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की संख्या बढ़ने की वजह बारहवीं कक्षा के बोर्ड नतीजे भी रहे हैं। बारहवीं कक्षा में रिजल्ट प्रतिशत उच्च रहने की वजह से दिल्ली विवि में यूजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की संख्या में इतना इजाफा हुआ है।


0 Comments