एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Mon, 24 Aug 2020 10:31 AM IST
ख़बर सुनें
TS EAMCET 2020: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने सूबे में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीएस ईएएमसीईटी 2020 इंजीनियरिंग परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होगी और 14 सितंबर तक चलेगी। विद्यार्थी परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट tsche.ac.in के जरिए चेक कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा 28 और 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होने वाली यह परीक्षा 9, 10, 11 और 14 सितंबर को होगी। इस परीक्षा के लिए 1,42,860 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें से 25,512 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। TS EAMCET परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। जिन छात्रों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वो 31 अगस्त तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा के लिए आवेदन का मौका दिया गया है।
विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10000 रुपये विलंब शुल्क जमा करके इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सहित सूबे के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीईटी परीक्षा कराती है।
एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा 28 और 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होने वाली यह परीक्षा 9, 10, 11 और 14 सितंबर को होगी। इस परीक्षा के लिए 1,42,860 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें से 25,512 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। TS EAMCET परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। जिन छात्रों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वो 31 अगस्त तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा के लिए आवेदन का मौका दिया गया है।
विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10000 रुपये विलंब शुल्क जमा करके इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन ने तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सहित सूबे के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीईटी परीक्षा कराती है।
परीक्षा का शेड्यूल
परीक्षा का नाम | परीक्षा की तारीख |
TS ECET | 31 अगस्त 2020 |
TS EAMCET इंजीनियरिंग | 9 सितंबर से 14 सितंबर के बीच |
TS PGECET | 21 सितंबर से 24 सितंबर |
TS EAMCET एग्रीकल्चर | 28 व 29 सितंबर 2020 |
TS ICET | 30 सितंबर से 1 अक्टूबर 2020 |
TS EDCET | 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर |
TS LAWCET | 4 अक्टूबर 2020 |
0 Comments