
नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, फरीदाबाद (ईएसआईसी) ने 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर के 103 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों की भर्ती ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए हो रही है। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। फिलहाल इंटरव्यू का समय 28 अगस्त, 2020 की सुबह 9.30 बजे का रखा गया है। हालांकि कोविड-19 संक्रमण के कारण इस समय में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है। वहीं तीनों पदों के लिए इंटरव्यू का समय भी अलग अलग है।
ट्यूटर और जूनियर रेजिंडेट के पद के लिए 28 अगस्त को ही सुबह 11 बजे इंटरव्यू होगा। पदों पर भर्तियां अनुबंध के आधार पर हो रही हैं और अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें, जो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिल जाएगी। इसके अलावा इस खबर में नीचे भी आपको अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा, उसपर क्लिक करके भी इसे पढ़ा जा सकता है। अधिसूचना में आपको आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी मिल जाएगी।
इसके साथ ही उम्मीदवार इस बात का भी ध्यान रखें कि आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे पहुंचना होगा। वहीं आयुसीमा की बात करें तो सीनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए आयु 35 साल से अधिक ना हो, जूनियर रेजिडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए आयु 30 साल से अधिक ना हो और ट्यूटर के पद पर आवेदन करने के लिए आयु 30 साल से अधिक ना हो।
0 Comments