tamil nadu TNDTE diploma result 2020 declared

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) ने 'टीएनडीटीई तमिलनाडु डिप्लोमा रिजल्ट 2020' (Tamil Nadu Diploma Result 2020) घोषित कर दिया है। जो छात्र पॉलिटेक्निक अप्रैल 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर tndte.gov.in अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस खबर में नीचे रिजल्ट चेक करने के लिए आसान चरण बताए गए हैं, छात्र उनकी सहायता ले सकते हैं। इसके साथ ही इस खबर में नीचे वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है, उसपर क्लिक करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

tndte diploma result 2020, tamil nadu, tndte diploma result, result, exam, diploma, how to check tamil nadu TNDTE diploma result, how to check TNDTE diploma result, tndte diploma result 2020, tndte official website, टीएनडीटीई, तमिलनाडु, टीएनडीटीई तमिलनाडु डिप्लोमा रिजल्ट 2020, तमिलनाडु डिप्लोमा रिजल्ट, टीएनडीटीई आधिकारिक वेबसाइट, टीएनडीटीई का रिजल्ट कैसे देखें

टीएनडीटीई ने इसके अलावा अकाउंटेंसी परीक्षा और टाइपराइटिंग (अंग्रेजी और तमिल) का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। इन परीक्षाओं का आयोजन फरवरी माह में हुआ था। इनका रिजल्ट भी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। वहां संबंधित परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करने के बाद रिजल्ट के लिए जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, इसके बाद रिजल्ट देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, प्रथम वर्ष (सेकेंड सेमेस्टर) और दूसरा वर्ष (चैथा सेमेस्टर) के रिजलट जारी किए गए हैं।

TNDTE तमिलनाडु डिप्लोमा रिजल्ट 2020 कैसे चेक करें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं।
  • अब 'अप्रैल 2020 डिप्लोमा रिजल्ट अप्रैल 2020' वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और लॉगइन कर लें।
  • अब रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • छात्र यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • भविष्य की सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।

रिजल्ट को इंटरनल असेसमेंट और पूर्व के सेमेस्टर में हुई परीक्षाओं के आधार पर जारी किया गया है। क्योंकि परीक्षाओं को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द किया गया था। इंटरनल असेसमेंट को 70 फीसदी वेटेज और पिछले सेमेस्टर की परीक्षाओं को 30 फीसदी वेटेज दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

NHB Recruitment 2020: नेशनल हाउसिंग बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल




Post a Comment

0 Comments