nee jee exams national testing agency issued notice examination will be conducted as per schedule

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिक एजेंसी (एनटीए) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) और जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) परीक्षा 2020 को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। जिसमें एनटीए ने स्पष्ट कर दिया है कि जेईई मेन 2020 परीक्षा अपने तय समय पर 1-6 सितंबर, 2020 के बीच आयोजित होगी। इसके साथ ही नीट-यूजी 2020 परीक्षा का आयोजन भी शेड्यूल के अनुसार, 13 सितंबर को होगा। ऐसा कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच जेईई और नीट परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि अब एनटीए ने स्पष्ट कर दिया है कि ये दोनों ही परीक्षा पहले से निर्धारित तारीखों पर ही आयोजित होंगी।

jee, neet, jee neet exam, neet 2020 exam, jee main exam, nta, national testing agency, coronaivurs, jee exam news, neet exam news, iit jee exam date 2020, jee main 2021 syllabus, hrd minister on jee, jee new date, how to crack iit jee neet, neet 2020 postponed, neet 2020 latest update, neet postponed again, neet exam postponed 2020, neet 2020 postpone, neet 2020 postponed news, is neet 2020 postponed, neet 2020 latest updates, neet 2020 exam date postponed, neet 2020 postponed again, नीट, जेईई, एनटीए, नीट परीक्षा 2020, जेईई परीक्षा 2020

अपने नोटिस में एनटीए ने कहा है कि बेशक ये महामारी का समय है लेकिन जीवन को रोका नहीं जा सकता है। छात्रों के करियर को लंबे समय तक के लिए जोखिम में नहीं डाला जा सकता और ना ही पूरे अकैडमिक ईयर को बर्बाद किया जा सकता है। इसलिए इन दोनों परीक्षा का आयोजन समय पर होगा। हालांकि वायरस से बचाव के लिए सभी उपायों का पालन होगा। परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया जाएगा। आपको बता दें बहुत से छात्रों और उनके अभिभावकों की मांग है कि नीट और जेईई परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए। इनका कहना है कि देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और परीक्षा के कारण इन्हें संक्रमित होने का भी खतरा है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी जेईई मेन 2020 और नीट 2020 परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा था, 'कोविड के बावजूद जीवन को आगे बढ़ना ही है और कोर्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के फैसले में दखल देकर छात्रों के करियर को खतरे में नहीं डाल सकता है।' इस बेंच में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी भी शामिल थे।

बेंच ने कहा था कि 'छात्रों के करियर को संकट में नहीं डाला जा सकता है। याचिका खारिज की जाती है।' इसके साथ ही बेंच ने कहा था, 'आपने (वकीलों) फिजिकल तौर पर कोर्ट खोलने की मांग की। लेकिन आप परीक्षाओं को स्थगित कराना चाहते हैं। परीक्षा स्थगित करना देश के लिए नुकसान है।' इन परीक्षाओं से जुड़ी अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्रों को एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।

JEE Main 2020: सितंबर में होंगे JEE मेन्स और नीट के एग्जाम, जारी हुई तारीखें




Post a Comment

0 Comments