JEE Main Exam 2020: आज से शुरू है जेईई की परीक्षा, NTA की...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। जेईई (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मेन परीक्षा 2020 आज आयोजित हो रही है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन बड़े स्तर पर होता है, जिसमें इस बार भी लाखों की संख्या में छात्र हिस्सा ले रहे हैं। कोरोना वायरस (महामारी) की स्थिति को देखते हुए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसके तहत इस बार नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। ऐसे में छात्रों के लिए परीक्षा में जाने से पहले इन गाइडलाइंस को जान लेगा जरूरी है।

कोरोना वैक्सीन की रेस में ये चार देश आगे, जानिए इनसे जुड़ी अहम बातें

समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा

समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा

छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए टाइम स्लॉट दिए गए हैं, इस बारे में आपको अपने एडमिट कार्ड से जरूरी जानकारी मिल जाएगी। सभी छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। क्योंकि इस बार पहले की तरह सीधे एडमिट कार्ड दिखाकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस बार छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, उनके पास गल्वस और मास्क हैं या नहीं ये देखा जाएगा।

वो बातें जो जानना बेहद जरूरी है-

वो बातें जो जानना बेहद जरूरी है-

  • रजिस्ट्रेशन रूम में समय पर पहुंचें क्योंकि दरवाजा बंद होने के बाद प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड के साथ कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं, उन्हें अच्छे से पढ़ लें। इनमें परीक्षा केंद्र और कोविड-19 सेल्फ डिक्लरेशन से संबंधित फॉर्म भी दिया गया है।
  • इसमें कोरोना वायरस महामारी को लेकर एडवाइजरी दी गई है। इन सभी पेजों का प्रिंट लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
  • एडमिट कार्ड प्रोविजन होना चाहिए और परीक्षा केंद्र में सभी जरूरी सामान होने पर ही प्रवेश मिलेगा।
  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, पहचान पत्र लेकर जाएं।
  • परीक्षा शुरू होने से पहले पहुंचें क्योंकि इस बार जांच हाथों से नहीं बल्कि मेटल डिटेक्टर मशीन से होगी।
  • सादे जूते चप्पल और वस्त्र पहनकर ही जाएं। साथ ही आईडी प्रूफ की ओरिजिनल कॉपी लेकर जाएं।
  • परीक्षा खत्म होने के बाद एडमिट कार्ड की कॉपी को परीक्षा केंद्र में रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल दें। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उत्तर पुस्तिका की जांच नहीं होगी।
  • परीक्षा केंद्र में जो मास्क दिया जाएगा, वही पहनना होगा। सभी लोगों से 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी।
  • रफ कार्य के लिए खाली पेज मिलेंगे, इनपर आप नाम और रोल नंबर लिखें, साथ ही इस्तेमाल के बाद ड्रॉप बॉक्स में डालना ना भूलें।
परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाना जरूरी है-

परीक्षा केंद्र पर क्या लेकर जाना जरूरी है-

  • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर जाना है।
  • सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म को भरकर लेकर जाना है।
  • जहां तस्वीर चिपकाने को कहा है और अंगूठे का निशान लगाने को कहा है, वहां तस्वीर चिपकाएं और अंगूठे का निशान लगाएं।
  • साधारण बॉल पॉइंट पेन लेकर जाएं।
  • अतिरिक्ट पासपोर्ट साइज तस्वीर लेकर जाएं क्योंकि इन्हें अटेंडेंस शीट पर भी चिपकाना होगा।
  • हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल साथ लेकर जाएं।
  • अगर कोई परेशानी आती है या मन में कोई सवाल है, तो यहां संपर्क कर सकते हैं- jeemain@nta.ac.in।
  • इसके अलावा छात्र इस नंबर पर फोन भी कर सकते हैं- 0120-6895200

NEET-JEE Exams: मध्य प्रदेश में छात्रों के लिए बड़ी राहत, मिलेगी आने-जाने की मुफ्त सुविधा

12 अगस्‍त को रूस से आ रही है पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन, जानिए इसके बारे में सबकुछ




Post a Comment

0 Comments