न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 29 Aug 2020 03:46 AM IST
ख़बर सुनें
कॉलेजों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के पक्ष में जो निर्णय दिया है, उसका मैं ह्रदय से स्वागत करता हूं। राजनीति को शिक्षा से दूर रखें और राजनीति को और अधिक शिक्षित बनाएं।
यूजीसी से पहले जेईई और नीट मामले में भी परीक्षा करवाने की मंजूरी दी गई है। इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे छात्रों के भविष्य से राजनीति करके खिलवाड़ न करें। यह छात्र ही नहीं देश के भविष्य का सवाल है।
परीक्षाएं आयोजित होने से अगला अकादमिक सत्र शुरू किया जा सकेगा। इसलिए छात्रों और अभिभावकों से फिर आग्रह करता हूं कि वे भरोसा करें कि संक्रमण से बचाने के पूरे इंतजाम किए गए हैं।-रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षामंत्री
यूजीसी से पहले जेईई और नीट मामले में भी परीक्षा करवाने की मंजूरी दी गई है। इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे छात्रों के भविष्य से राजनीति करके खिलवाड़ न करें। यह छात्र ही नहीं देश के भविष्य का सवाल है।
परीक्षाएं आयोजित होने से अगला अकादमिक सत्र शुरू किया जा सकेगा। इसलिए छात्रों और अभिभावकों से फिर आग्रह करता हूं कि वे भरोसा करें कि संक्रमण से बचाने के पूरे इंतजाम किए गए हैं।-रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षामंत्री
0 Comments