Delhi University Admission Tests To Be Held From September 6-11 - जानिए, दिल्ली...



एजुकेशन डेस्क,अमर उजाला
Updated Sat, 22 Aug 2020 12:17 PM IST



दिल्ली विवि में दाखिले के लिए जुटी विद्यार्थियों की भीड़
- फोटो : PTI




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020- 2021 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय ने दस यूजी और 86 पीजी पाठ्यक्रमों के साथ ही एमफिल व पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 6 से 11 सितंबर के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सारे पाठ्यक्रमों का शेड्यूल समय और तारीख के साथ जारी कर दिया है। इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन एनटीए कराएगी। दिल्ली एनसीआर समेत देश के 24 शहरों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होगा। परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से कराई जाएगी। जबकि तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे से होगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी।

इसे भी पढ़ें-NEET, JEE Main 2020: परीक्षा के लिए एनटीए ने जारी की एडवाइजरी

 


छह सितंबर को तीनो शिफ्टों में पीजी व पीएचडी स्तर के पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बीएमएस, बीबीए, बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा। ये सभी एंट्रेंस परीक्षा मास्क और दस्ताने के साथ होगी जिसे लेकर विद्यार्थी चिंतित भी हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। दरअसल, विद्यार्थी दो घंटे लगातार मास्क और दस्ताने के साथ परीक्षा देने को लेकर चिंतित हैं। इसके अलावा, कई राज्यों में होटल और यात्रा प्रतिबंध होने की वजह से भी छात्रों का डीयू प्रवेश परीक्षा शेड्यूल को लेकर थोड़ा असमंजस है। 

यूजी पाठ्यक्रमों के लिए बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट बनेगी जिसके हिसाब से डीयू के विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग कटऑफ लिस्ट के जरिए विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। पीजी और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए 6-11 सितंबर के बीच प्रवेश परीक्षा होगी जिसमें उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।



दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020- 2021 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय ने दस यूजी और 86 पीजी पाठ्यक्रमों के साथ ही एमफिल व पीएचडी प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 6 से 11 सितंबर के बीच प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। 




राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सारे पाठ्यक्रमों का शेड्यूल समय और तारीख के साथ जारी कर दिया है। इन प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन एनटीए कराएगी। दिल्ली एनसीआर समेत देश के 24 शहरों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होगा। परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से कराई जाएगी। जबकि तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे से होगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी।

इसे भी पढ़ें-NEET, JEE Main 2020: परीक्षा के लिए एनटीए ने जारी की एडवाइजरी



 










Post a Comment

0 Comments