Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (water supply and sanitation department), पंजाब में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कम्यूनिटी डेवेलपमेंट स्पेशलिस्ट (community development specialist), इंफॉर्मेशन एजुकेशन एवं कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट (Information education and communication (IEC) specialist) और ब्लॉक रिसोर्स को ऑर्डिनेटर-कम-कम्यूनिटी फैसिलिटेटर (block resource coordinator (BRC) cum community facilitator (CF)) के पदों को भरा जाएगा। कुल पदों की संख्या 282 है।
इनमें कम्यूनिटी डेवेलपमेंट स्पेशलिस्ट के पदों की संख्या 31 है, इंफॉर्मेशन एजुकेशन एवं कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट के पदों की संख्या 35 है और ब्लॉक रिसोर्स को ऑर्डिनेटर-कम-कम्यूनिटी फैसिलिटेटर के पदों की संख्या 216 है। पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 31 अगस्त, 2020 यानी आज से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 सितंबर, 2020 रखी गई है। यानी इस तारीख के बाद कोई आवेदन नहीं कर सकता है। हालांकि उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 25 सितंबर, 2020 तक कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट govt.thapar.edu पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं भर्ती से संबंधित किसी भी नई जानकारी के लिए pbdwss.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
शैक्षिक योग्यता क्या है-
- कम्यूनिटी डेवेलपमेंट स्पेशलिस्ट- सामाजिक विकास जैसे विषयों न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री होनी चाहिए। पंजाब से 10वीं पास होनी चाहिए और राज्य भाषा विभाग द्वारा आयोजित पंजाबी भाषा का टेस्ट भी पास होना चाहिए। सामाजिक क्षेत्रों में कम से कम दो साल काम का अनुभव होना चाहिए।
- इंफॉर्मेशन एजुकेशन एवं कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट- मास कम्यूनिकेशन/पत्रकारिता में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री होनी चाहिए। पंजाब से 10वीं पास होनी चाहिए और राज्य भाषा विभाग द्वारा आयोजित पंजाबी भाषा का टेस्ट भी पास होना चाहिए। सामाजिक क्षेत्र में कम से कम दो साल काम का अनुभव होना चाहिए।
- ब्लॉक रिसोर्स को ऑर्डिनेटर-कम-कम्यूनिटी फैसिलिटेटर- उम्मीदवार के बैचलर ऑफ आर्ट्स में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए। पंजाब से 10वीं पास होनी चाहिए और राज्य भाषा विभाग द्वारा आयोजित पंजाबी भाषा का टेस्ट भी पास होना चाहिए। जल और स्वच्छता क्षेत्र में न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
इस खबर में नीचे आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा आधिकारिक अधिसूचना का डायरेक्ट लिंक भी खबर में नीचे दिया गया है, उसपर क्लिक करके शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी ली जा सकती है।
TNDTE तमिलनाडु डिप्लोमा रिजल्ट 2020 हुआ जारी, जानिए डाउनलोड करने का तरीका
0 Comments