Edited By M Salahuddin | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
डिजिलॉकर
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना तकनीक विभाग द्वारा डिजिलॉकर की स्थापना की गई। सीबीएसई इसके माध्यम से ही कैंडिडेट्स के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट की डिजिटल तौर पर साइन कॉपियां उपलब्ध कराएगा। भविष्य में इस्तेमाल के लिए दस्तावेजों को यहां से डाउनलोड किया जा सकता है और प्रिंट कराया जा सकता है।
डिजिलॉकर में कैसे साइन अप करें?
डिजिलॉकर में साइन अप करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। जब साइन अप का प्रोसेस करेंगे और मोबाइल नंबर डालेंगे तो आपके पास एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपका मोबाइल नंबर सत्यापित हो जाएगा। उसके बाद आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा। इस तरह आपका डिजिलॉकर का अकाउंट बन जाएगा। फिर बाद में साइन इन करके आप दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल अच्छा रहा रिजल्ट
पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 5.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में जहां छात्रों का पास पर्सेंटेज 83.40 फीसदी था, इस बार 88.78 फीसदी हो गया है। इस साल 87,651 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। रिजल्ट के मामले में रीजनवाइज बात करें तो 97.67 फीसदी नंबरों के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है। दूसरे नंबर पर 97.05 फीसदी नंबरों के साथ बेंगलुरु और 96.17 फीसदी नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर चेन्नै है।
इस साल भी बाजी मार गईं लड़कियां
पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 92.15 फीसदी रहा जबकि लड़कों का 86.19 फीसदी। ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले काफी खराब रहा है। पिछले साल इस कैटिगरी के जहां 83.33 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे इस साल 66.67 फीसदी ही हुए हैं।

0 Comments