एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 13 Jul 2020 02:17 PM IST
ख़बर सुनें
CBSE 12th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। परिणाम जारी होने की जानकारी शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट को जरिए दी। सीबीएसई ने उच्चतम न्यायालय में पहले ही यह जानकारी दे दी थी कि बोर्ड 15 जुलाई तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इस बार पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 88.78 है। पिछली साल से इस साल के रिजल्ट की तुलना की जाए तो इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक रहा। साल 2019 में 83.40 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे।
इस बार के परिणाम में त्रिवेंद्रम टॉप पर रहा है यहां के 97.67 प्रतिशत छात्र सफल हुए। वहीं पूर्वी दिल्ली मे पास होने वाले छात्रो का प्रतिशत 94.24 रहा और पश्चिमी दिल्ली का 94.6 प्रतिशत रहा। दिल्ली का ओवरआल रिजल्ट 94.39 प्रतिशत रहा।
यहां मिलेगी मार्कशीट:
- सीबीएसई ने आज यानी 13 जुलाई को 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अपनी मार्कशीट 48 घंटे के अंदर अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड डिजिटल अंकपत्र को डिजीलॉकर और उमंग ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म पर अपलोड कर देगा। डिजीलॉकर लॉगिन से जुड़ी जानकारी छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
CBSE 2020 Class X and XII Marksheets and Certificates coming soon in @digilocker_ind
Students install the app now! https://t.co/WLOha1HVqM@digilocker_ind wishes all the students best of luck for their results.#cbseresult2020 #results #digilocker #Result2020 pic.twitter.com/GULuRCPTJM
— DigiLocker (@digilocker_ind) July 9, 2020
ऐसे डाउनलोड करें अंकपत्र
- सबसे पहले छात्र डिजीलॉकर की वेबसाइट Digilocker.gov.in पर जाएं। छात्र अपने स्मार्टफोन पर इसकी ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से वो अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
आईफोन यूजर- https://apps.apple.com/in/app/
एंड्रॉयड यूजर - https://play.google.com/store/
Dear Students, Parents and Teachers!@cbseindia29 has announced the results of Class XII and can be accessed at https://t.co/kCxMPkzfEf.
We congratulate you all for making this possible. I reiterate, Student's health & quality education are our priority.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 13, 2020


0 Comments