Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Results) आज यानि बुधवार को जारी कर दिया है। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख छात्र बैठे थे, अब रिजल्ट जारी होने के बाद इन सबका इंतजार खत्म हुआ। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक दिन पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि रिजल्ट बुधवार को जारी होगा। मंत्री ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दी थीं।
CBSE Board 10th Result 2020 : आज जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम | वनइंडिया हिंदी

सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। छात्र रिजल्ट को वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस खबर में नीचे रिजल्ट देखने के लिए आसान चरण बताए गए हैं, छात्र उनकी सहायता ले सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी इस खबर में नीचे दिया गया है।
इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं रिजल्ट-
- cbseresults.nic.in
- cbse.nic.in
- results.nic.in
कैसे चेक करें सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट-
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- अब यहां होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें।
- इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए जो पेज खुलेगा उसमें अपनी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा, उसे डाउनलोड कर लें।
- भविष्य की सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।
मूल्यांकन कैसे हुआ?
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए एक वैकल्पिक अंक फॉर्मूला जारी किया था। इसे लेकर कहा गया था कि अगर किसी छात्र ने 3 से अधिक परीक्षाएं दी हैं, तो उसे बेस्ट 3 के औसत पर बाकी विषयों में अंक दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने 3 पेपर दिए हैं, इनमें से जिन दो विषयों में सबसे ज्यादा अंक होंगे, उनके आधार पर औसत अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा अगर किसी छात्र ने एक या फिर दो ही विषय की परीक्षा दी हैं, तो ऐसे छात्रों को इन विषयों में प्रदर्शन और इंटरनल प्रैक्टिस असेसमेंट के अंकों को जोड़कर औसत अंक दिए जाएंगे।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी देखें रिजल्ट
वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो रिजल्ट देखने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करें

0 Comments