एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 14 Jul 2020 11:22 AM IST
ख़बर सुनें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे कल यानी 13 जुलाई को घोषित हो गए थे। आईसीएसई की तरह सीबीएसई बोर्ड ने भी इस साल टॉपर्स की लिस्ट नहीं निकाली है। इस साल बोर्ड ने परिणामों को लेकर काफी बदलाव किए है। बता दें कि इस साल छात्रों को प्रेरित करने के लिए उनकी अंकतालिका में फेल शब्द नहीं लिखा गया है। वहीं बोर्ड ने पुनरावृत्ति शब्द को आवश्यक पुनरावृत्ति में बदल दिया है।
ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2020: आज जारी नहीं होंगे कक्षा 10वीं के नतीजे, बोर्ड ने दी अहम जानकारी
क्या है बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा-
ये भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2020: आज जारी नहीं होंगे कक्षा 10वीं के नतीजे, बोर्ड ने दी अहम जानकारी
क्या है बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा-
- इस साल बोर्ड ने वैकल्पिक परीक्षा से छात्रों का परिचय करवाया है। बता दें कि केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार सीबीएसई बोर्ड कुछ विषयों के लिए वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा।
- ये परीक्षा उन विषयों के लिए होंगी, जिनकी परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जानी थी।
- बोर्ड द्वारा छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए इन वैकल्पिक परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
- बता दें कि ये उनके लिए जिन छात्रों के नतीजे बोर्ड की ओर से घोषित मूल्यांकन स्कीम के आधार पर घोषित किए गए हैं।
- उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए वैकल्पिक परीक्षाओं में उपस्थित होने की अनुमति होगी।
- इन वैकल्पिक परीक्षाओं के संचालन की परीक्षा तिथियां सरकार के परामर्श से घोषित की जाएंगी।
12वीं के छात्रों को सलाह दी जाती है कि यदि उन्होंने अभी तक परिणाम नहीं देखा है तो वे अपने सीबीएसई की ऑफिशियल पर जाकर देख सकते हैं। लिंक बोर्ड द्वारा तय समय तक सक्रिय रहेगा।


0 Comments