CBSE 10th Result 2020 Announced: रिजल्ट जारी, जानें कितने हुए...

Edited By M Salahuddin | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट आज यानी 15 जुलाई, 2020 को जारी कर दिया है। इस बार 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च तक हुआ था। 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली को छोड़कर बाकी देश में हो गई थी। बाकी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस बार कुल 18,73,015 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 17,13,121 छात्र पास हुए हैं और 1,50,198 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। 41,804 छात्रों ने 95 फीसदी और उससे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। वहीं 1,84,358 छात्रों ने 90 फीसदी और उससे ज्यादा नंबर हासिल किया है।

त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर

क्षेत्रवार रिजल्ट की बात करें तो 99.28 फीसदी पास पर्सेंटेज के साथ त्रिवेंद्रम टॉप पर है। दूसरे नंबर पर चेन्नई (98.95 फीसदी) और तीसरे नंबर पर बेंगलुरु (98.23 फीसदी) है। सबसे निचले पायदान पर पश्चिमी दिल्ली (85.96 फीसदी), पूर्वी दिल्ली (85.79 फीसदी) और गुवाहाटी (79.12 फीसदी) हैं।



इसे भी पढ़ें:CBSE: वेबसाइट न खुले तो कैसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट

10वीं में भी लड़कियां टॉप पर

12वीं के बाद 10वीं क्लास में भी लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 93.31 फीसदी है जबकि लड़कों का पास पर्सेंटेज 90.14 फीसदी है। 78.95 फीसदी ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स पास हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: CBSE: डिजिलॉकर से यूं डाउनलोड करें मार्कशीट और सर्टिफिकेट

संस्थानवार रिजल्ट

संस्थानों की बात करें तो 99.23 फीसदी पास पर्सेंटेज के साथ केंद्रीय विद्यालय है। जवाहर नवोदय विद्यालय का पास पर्सेंटेज 98.66 फीसदी है। सरकरी स्कूलों का पास पर्सेंटेज 80.91 फीसदी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 77.82 फीसदी है। प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 92.81 फीसदी रहा।

इसे भी पढ़ें:CBSE: कैसे कराएं मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं

2. रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

3. अपनी डीटेल्स डालकर रिजल्ट चेक करें

UMANG app के जरिए

आप अपने मोबाइल पर सीबीएसई का उमंग ऐप डाउनलोड करके भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यहां आपको अपने रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जरूरी डीटेल्स भरना होगा। प्ले स्टोर या ios से यह ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।

SMS के जरिए

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आप अपने किसी भी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको सिर्फ एक एसएमएस भेजना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर cbse10 के बाद रोल नंबर लिखना होगा और 7738299899 पर भेज दें। एसएमएस भेजते ही आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।



Post a Comment

0 Comments