Edited By M Salahuddin | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
उच्च शिक्षा की प्रधान सचिव मोनिका एस गर्ग ने आदेश में कहा कि यूनिवर्सिटियों को सर्दी की छुट्टी में कटौती करनी चाहिए और अन्य छुट्टियों में भी ताकि सिलेबस को समय पर समाप्त किया जा सके। इसके अलावा शिक्षकों को पढ़ाई का घंटा भी बढ़ाना चाहिए।
ग्रीन जोन जिले में पड़ने वाली यूनिवर्सिटी और कॉलेज से भी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द शुरू करने को कहा गया है। जिला प्रशासन से बातचीत के बाद रेड और ऑरेंज जोन की उत्तरपुस्तिकाओं को ग्रीन जोन में लाया जा सकता है।
यूनिवर्सिटियों से उत्तरपुस्तिकाओं को रेड और ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में लाने और लंबित परीक्षाओं के आयोजन के लिए 12 मई तक कार्ययोजना जमा करने को कहा गया है। गर्ग ने यूनिवर्सिटियों को यह सुझाव भी दिया है कि उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए दिए जाने वाले मुआवजे को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 60 हजार रुपये किया जाए।

0 Comments