ख़बर सुनें
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU- The Jawaharlal Nehru University) ने आज 9 मई, 2020 दिन शनिवार को मानसून सत्र (2020-21) के लिए अस्थायी शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। बता दें कि विश्वविद्यालय की मूल्यांकन शाखा ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें उसने कहा है कि छात्र 25 से 30 जून के बीच कैपंस ज्वॉइन कर सकते हैं।
बता दें कि देश में फैली महामारी कोविद -19 के कारण हुए पूरे देश में लॉकडाउन के चलते, जेएनयू ने 16 मार्च से विभिन्न वर्गों में निलंबित कर दिया था। ध्यान दें कि रेग्यूलर छात्रों के लिए मानसून सेमेस्टर के लिए अनंतिम पंजीकरण 25 जुलाई से 31 जुलाई तक होगा। यानी उम्मीदवार तय तिथि पर पंजीकरण कर सकते हैं।
नोटिस के अनुसार, परीक्षा 31 जुलाई तक पूरी हो जाएगी। वहींं अगले छात्रों के लिए अगले सेमेस्टर की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, पीएच.डी. पंजीकृत 9 (b) छात्र जो लॉकडाउन के कारण अपने शोध प्रबंध या थीसिस को प्रस्तुत नहीं कर सके, वे अब अपने शोध या थीसिस को 31 दिसंबर से पहले जमा कर सकते हैं। वहीं जहां तक बात एमफिल, एमटेक और पीएचडी के टर्मिनल छात्रों की है तो उन्हें भी 31 दिसंबर को या उससे पहले अपनी थीसिस या शोध जमा करना होगा।

0 Comments