UP 69000 Result: कभी भी आ सकता है यूपी 69000 शिक्षक...

Edited By Archit Gupta | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
UP 69000 teacher Result: यूपी 69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है। महीनों से इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार हो रहा था। मामला कोर्ट में था लेकिन कोर्ट से रास्ता साफ होने के बाद शुक्रवार को इस परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की गई थी, ऐसे में अब कभी भी इस परीक्षा के रिजल्ट (UP 69000 Result) के आने की उम्मीद है। कुछ दिनों पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भर्ती को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया था। सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट इस वेबसाइट से ही चेक कर सकेंगे। फाइनल आंसर-की भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसे 17 मई तक चेक किया जा सकता है।

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंकों के आधार पर तीन महीने के अंदर करने का आदेश दिया था। हाई मेरिट पर भर्ती के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए कोर्ट का फैसला एक अच्छी खबर साबित हुआ। यूपी में शिक्षकों के 69 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन एक दिसम्बर 2018 को जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी।



UP 69000 Result इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करनी होगी।

स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट ले सकेंगे।



Post a Comment

0 Comments