sarkari naukri: Sarkari Naukri: यूपी में बंपर वैकेंसी, बढ़ गई...

Edited By Archit Gupta | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोग उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) में निकले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर एक बार फिर आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई थी। UPRVUNL अभियंता, लेखाधिकारी, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन और अन्य पदों पर भर्तियां करेगा। भर्ती कुल 353 पदों पर की जाएगी। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।

द के नाम और संख्या

सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम. - 28

सहायक अभियंता (ट्रेनी) जानपद - 13

खाता अधिकारी (ट्रेनी) - 04

सहायक समीक्षा अधिकारी - 10

स्टाफ नर्स - 18

फार्मासिस्ट - 17

टेक्नीशियन ग्रेड II - 263

शैक्षणिक योग्यता

अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, योग्यता के संबंध में जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक की मदद से ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

उम्र सीमा

सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम/जानपद - न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल

खाता अधिकारी (ट्रेनी) - न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल

सहायक समीक्षा अधिेकारी - न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल

स्टाफ नर्स - न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 21 साल

फार्मासिस्ट - न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 21 साल

टेक्नीशियन ग्रेड II - न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 21 साल

सैलरी

सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम/जानपद - प्रारंभिक वेतन - 56,100-1,77,500 रुपये

खाता अधिकारी (ट्रेनी) - प्रारंभिक वेतन - 56,100-1,77,500 रुपये

सहायक समीक्षा अधिेकारी -प्रारंभिक वेतन- 36,800- 1,65,00 रुपये

स्टाफ नर्स - प्रारंभिक वेतन- 36,800-1,65,00 रुपये

फार्मासिस्ट - प्रारंभिक वेतन- 29,800-94,300 रुपये

टेक्नीशियन ग्रेड II - प्रारंभिक वेतन- 27,200-86,100 रुपये

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर चयन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

आवेदन फीस

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनताजित - 700 रुपये

अन्य श्रेणी- 1000 रुपये

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Apply Online

आवेदन की तारीख बढ़ने का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें



Post a Comment

0 Comments