Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एनएचएम अरुणाचल प्रदेश ने नर्स की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कोविड-19 मरीजों की देखभाल के लिए यह एनएचएम नर्स भर्ती 2020 केवल तीन महीने के लिए ही की जाएगी। इस भर्ती (NHM Nurse Recruitment 2020) प्रक्रिया के माध्यम से कुल 100 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 15 मई, 2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं।

इन पदों के लिए उम्मीदवार का जेएनएम या बीएससी नर्सिंग योग्यता और एपीएनसी में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों को 15 मई को सुबह 9 बजे मिशन निदेशक (NHM) के कार्यालय में पहुंचना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपने साथ आवश्यक मूल दस्तावेज भी लाने होंगे।
एनएचएम नर्स भर्ती 2020 विवरण-
विभाग- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), अरुणाचल प्रदेश
पद का नाम- नर्स
कुल पद- 100 पद
एनएचएम नर्स भर्ती तारीख-
इंटरव्यू की तारीख- 15 मई, 2020
समय- सुबह 9 बजे से शुरू
एनएचएम नर्स भर्ती 2020 वेतन विवरण-
चयनित उम्मीदवार को हर महीने 20000 रुपये वेतन मिलेगा।
एनएचएम नर्स भर्ती 2020 शैक्षिक योग्यता-
उम्मीदवार के पास जीएनएम या बीएससी नर्सिंग योग्यता होनी चाहिए और एपीएनसी में पंजीकरण भी हो।
आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
आपको बता दें इसके (NHM Nurse Recruitment 2020) अलावा कई अन्य पदों पर भी भर्तियां निकली हैं। असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission, APSC) ने भी विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) और जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों को भरा जाएगा। इसके तहत कुल 567 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 6 मई से शुरू हो चुकी है और 16 जून तक चलेगी।
UP Assistant Teacher: यूपी असिस्टेंट टीचर फाइनल आंसर-की जारी, यहां देखें

0 Comments