Neet, Jee, Upsee Exam Preparation With Kota Faculty, Special Discount For Amar Ujala Readers - करें...



ख़बर सुनें





 NEET, JEE और UPSEE प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 'सफलताडॉटकॉम' नया क्रैश कोर्स ला रहा है। 45 दिन के इस क्रैश कोर्स में अभ्यर्थियों को 120 घंटे से ज्यादा की ऑनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी। ध्यान दें कि कोटा की अनुभवी फैकल्टी ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगी। यह क्रैश कोर्स 12 मई से शुरू हो रहा है। इसमें दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मेडिकल, इंजीनियरिंग और विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थी इस क्रैश कोर्स में दाखिला लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा और इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइव इंटरेक्टिव कक्षाएं दी जाएंगी।


 घर बैठे लें कोटा की बेहतरीन फैकल्टी से कोचिंग


  •  NEET और JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हमारी अनुभवी फैकल्टी से घर बैठे कोचिंग ले सकते हैं।

  • एक्स फैकल्टी बंसल क्लासेस संजय कुमार बसोया गणित विषय के विशेषज्ञ हैं। इनके पास 26 साल का अनुभव है।   

  • एक्स सीनियर फैकल्टी FIITJEE डॉ. अरूण कुमार, केमिस्ट्री विषय की ऑनलाइन कोचिंग देंगे। इनके पास 18 वर्ष का अनुभव है। तीन हजार से ज्यादा छात्रों ने इनकी संरक्षण में नीट और जेईई की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

  • एक्स फैकल्टी ऑफ आकाश इंस्टीट्यूट व आईआईटियन सौरभ कुमार वर्मा फिजिक्स विषय के एक्सपर्ट हैं। इनके पास 12 वर्ष का अनुभव है।

  • डॉ. सार्थक दत्त शर्मा बायोलॉजी के एक्सपर्ट हैं। इनके पास आठ वर्ष का अनुभव है।

सफल छात्रों की राय -
दिविज (IIT-2017)  ने कहा कि फैकल्टी समय की पाबंद है। वहीं, ओमांश (IIT-2017) बोलते हैं कि फैकल्टी हर एक टॉपिक को उदाहरण के साथ समझाती है। इससे समझने और याद करने में बेहद आसानी होती है। सुमित (NEET) कहते हैं कि यहां कि फैकल्टी न सिर्फ हमारे सारे कॉनसेप्ट को क्लीयर करती हैं बल्कि सवालों को हल करने के लिए आसान ट्रिक्स भी बताते हैं जिससे परीक्षा में काफी सहायता मिलती है ।

6,999 रुपये में लें क्रैश कोर्स में दाखिला और परीक्षाओं में पाएं सफलता-
 
NEET, JEE और UPSEE प्रवेश परीक्षाओं के लिए 'सफलताडॉटकॉम' के इस ऑनलाइन क्रैश कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी मात्र 6,999 रुपये में दाखिला ले सकते हैं।

'अमरउजालाडॉटकॉम' के पाठकों के लिए विशेष छूट  -
 'अमरउजालाडॉटकॉम' के पाठकों को इस क्रैश कोर्स की फीस पर 2000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है। यह छूट पहले 100 एडमिशन के लिए ही उपलब्ध है। इस मौके को अपने हाथ से जाने न दें और अभी इस कोर्स में दाखिला लें । यह छूट पाने के लिए पाठकों को AMAR2000 कूपन कोड  का उपयोग करना होगा। 

लॉकडाउन में घर बैठे तैयारी के लिए सुनहरा अवसर-
 
इस वक्त देश में तालाबंदी चल रही है। तालाबंदी की वजह से सफलता क्लास के 160 कोचिंग संस्थान बंद हैं। ऐसे में विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्रैश कोर्स में दाखिला लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की घर बैठे ही तैयार कर सकते हैं। 

इस नए कोर्स में फौरन एडमिशन के लिए विजिट करें- https://bit.ly/3dvBaSZ



 NEET, JEE और UPSEE प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 'सफलताडॉटकॉम' नया क्रैश कोर्स ला रहा है। 45 दिन के इस क्रैश कोर्स में अभ्यर्थियों को 120 घंटे से ज्यादा की ऑनलाइन कक्षाएं दी जाएंगी। ध्यान दें कि कोटा की अनुभवी फैकल्टी ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगी। यह क्रैश कोर्स 12 मई से शुरू हो रहा है। इसमें दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मेडिकल, इंजीनियरिंग और विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थी इस क्रैश कोर्स में दाखिला लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा और इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए लाइव इंटरेक्टिव कक्षाएं दी जाएंगी।


 घर बैठे लें कोटा की बेहतरीन फैकल्टी से कोचिंग


  •  NEET और JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हमारी अनुभवी फैकल्टी से घर बैठे कोचिंग ले सकते हैं।

  • एक्स फैकल्टी बंसल क्लासेस संजय कुमार बसोया गणित विषय के विशेषज्ञ हैं। इनके पास 26 साल का अनुभव है।   

  • एक्स सीनियर फैकल्टी FIITJEE डॉ. अरूण कुमार, केमिस्ट्री विषय की ऑनलाइन कोचिंग देंगे। इनके पास 18 वर्ष का अनुभव है। तीन हजार से ज्यादा छात्रों ने इनकी संरक्षण में नीट और जेईई की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

  • एक्स फैकल्टी ऑफ आकाश इंस्टीट्यूट व आईआईटियन सौरभ कुमार वर्मा फिजिक्स विषय के एक्सपर्ट हैं। इनके पास 12 वर्ष का अनुभव है।

  • डॉ. सार्थक दत्त शर्मा बायोलॉजी के एक्सपर्ट हैं। इनके पास आठ वर्ष का अनुभव है।

सफल छात्रों की राय -





दिविज (IIT-2017)  ने कहा कि फैकल्टी समय की पाबंद है। वहीं, ओमांश (IIT-2017) बोलते हैं कि फैकल्टी हर एक टॉपिक को उदाहरण के साथ समझाती है। इससे समझने और याद करने में बेहद आसानी होती है। सुमित (NEET) कहते हैं कि यहां कि फैकल्टी न सिर्फ हमारे सारे कॉनसेप्ट को क्लीयर करती हैं बल्कि सवालों को हल करने के लिए आसान ट्रिक्स भी बताते हैं जिससे परीक्षा में काफी सहायता मिलती है ।

6,999 रुपये में लें क्रैश कोर्स में दाखिला और परीक्षाओं में पाएं सफलता-



 
NEET, JEE और UPSEE प्रवेश परीक्षाओं के लिए 'सफलताडॉटकॉम' के इस ऑनलाइन क्रैश कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी मात्र 6,999 रुपये में दाखिला ले सकते हैं।

'अमरउजालाडॉटकॉम' के पाठकों के लिए विशेष छूट  -
 'अमरउजालाडॉटकॉम' के पाठकों को इस क्रैश कोर्स की फीस पर 2000 रुपये की छूट ऑफर की जा रही है। यह छूट पहले 100 एडमिशन के लिए ही उपलब्ध है। इस मौके को अपने हाथ से जाने न दें और अभी इस कोर्स में दाखिला लें । यह छूट पाने के लिए पाठकों को AMAR2000 कूपन कोड  का उपयोग करना होगा। 

लॉकडाउन में घर बैठे तैयारी के लिए सुनहरा अवसर-
 
इस वक्त देश में तालाबंदी चल रही है। तालाबंदी की वजह से सफलता क्लास के 160 कोचिंग संस्थान बंद हैं। ऐसे में विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्रैश कोर्स में दाखिला लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग और विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की घर बैठे ही तैयार कर सकते हैं। 

इस नए कोर्स में फौरन एडमिशन के लिए विजिट करें- https://bit.ly/3dvBaSZ





Post a Comment

0 Comments