details of college university rules changed due to lockdown
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/12जानें कहां क्या बदला

लॉकडाउन का असर पढ़ाई पर भी पड़ा है। एक तरफ जहां कई कॉलेज या यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है, वहीं कई ने कुछ नियम बदल दिए हैं। जानें, कहां-कहां क्या-क्या बदलाव हुए हैं...
2/12IGNOU: पढ़ाई के साथ कमाई भी

IGNOU BBA का एक नया कोर्स लेकर आया है। इस कोर्स करने के साथ-साथ स्टूडेंट कमाई भी कर सकता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख 10 जून है। आवेदन ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर करा सकते हैं।
3/12ऑनलाइन मिलेगा स्टडी मटीरियल

इग्नू लॉकडाउन में पोस्टल सर्विस बंद होने से स्टूडेंट्स तक पोस्ट के जरिए स्टडी मटीरियल नहीं पहुंचा पाया है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी मटीरियल पढ़ सकते हैं। स्टडी मटीरियल e-Gyankosh और e-content पर मौजूद है।
4/12SSC: अब सब कुछ ऐप पर

SSC से जुड़ीं सभी प्रकार की लेटेस्ट न्यूज, एग्जाम के नोटिस, एग्जाम के रिजल्ट और वैकेंसी की डिटेल अब UMANG ऐप पर भी मिलेंगी। इस ऐप को ऐंड्रॉयड और ऐपल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
5/12DU: बदला अकैडमिक कैलेंडर

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2019-2020 सेशन के लिए अपने अकैडमिक कैलेंडर में बदलाव किया है। नए कैलेंडर के मुताबिक सेमेस्टर क्लास को मई तक स्थगित कर दिया गया है। पूरा कैलेंडर ऑफिशल वेबसाइट du.ac.in पर मौजूद है।
6/12UPSC: फ्री कोचिंग और हॉस्टल

जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सर्विस प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा की फ्री कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा देगी। यह सुविधा SC/ST अल्पसंख्यक वर्ग और महिलाओं के लिए होगी। आवेदन ऑफिशल वेबसाइट jmicoe.in पर 15 जून तक करें।
7/12UGC: जारी रहेंगी फंडिंग

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (UGC) ने एक लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट उन स्कीमों की है जिसके लिए यूजीसी की फंडिंग सितंबर तक जारी रहेगी। उन स्कीमों में कई फेलोशिप और स्कॉलरशिप शामिल हैं। स्कीम की पूरी लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट ugc.ac.in पर दी गई है।
8/12ICMR JRF: आवेदन 27 तक

इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने JRF 2020 फेलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई है। आवेदन ऑफिशल वेबसाइट icmr.nic.in पर किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 12 जुलाई को होगा।
9/12ICAI: इनके लिए भी रजिस्ट्रेशन

ICAI ने 12वीं के उन स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति दी है जिनकी परीक्षा अभी हो नहीं पाई है या रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे स्टूडेंट icai.org पर 30 जून तक रजिस्ट्रेशन कराएं। एग्जाम 27 जून, 29 जून, 1 जुलाई व 3 जुलाई को होगा।
10/12AIIMS PG: परीक्षाएं 6 जून से

एम्स नई दिल्ली ने पीजी कोर्सेस की परीक्षाएं 6 जून से 12 जून तक चलेंगी। एग्जाम का पूरा शेड्यूल ऑफिशल वेबसाइट aiimsexams.org पर मौजूद है। MD, MS, MDS, एम बायोटेक्नोलॉजी, फेलोशिप प्रोग्राम के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जून से 25 जून के बीच आयोजित की जा सकती हैं।
11/12ICAI: ऑनलाइन फ्री में करें ये कोर्स

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने कुछ ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए हैं जो पूरी तरह फ्री हैं। ऑफिशल वेबसाइट learning.icai.org पर रजिस्ट्रेशन कराकर इन कोर्स को किया जा सकता है।
12/12'शोधगंगा' ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से पूरी करें थीसिस

लॉकडाउन के कारण अपनी थीसिस पूरी न होने के कारण परेशान एमफिल और पीएचडी छात्रों को राहत मिली है। ऐसे स्टूडेंट्स शोधगंगा नामक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से घर बैठे ही थीसिस और अन्य पाठ्य सामग्री हासिल कर सकेंगे।

0 Comments