एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 10 May 2020 02:06 PM IST
ख़बर सुनें
पूरा देश आज महामारी की ग्रस्त में है। ऐसे में सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण को भी शुरू कर दिया है। देश में उत्पन्न हुई परिस्थिति के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने घर बैठे छात्रों के लिए एक नई पहल की है। अब हरियाणा के छात्र टीवी के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे।
जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री ने-
- हरियाणा के राज्य शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इस पहल को करने के बाद हरियाणा पूरे देश में पहला ऐसा राज्य बन गया है जो कि टीवी के जरिए छात्रों को शिक्षा दे रहा है।
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि पांच डीटीएच चैनल एकेडमिक सिलेबस को टेलीकास्ट और हरियाणा एडुसेट (EDUSAT) के चार चैनल राज्य के केबल ऑपरेटर द्वारा प्रसारित किए जा रहे हैं।
- छात्र ध्यान दें कि कक्षा और विषय-वाइस रोजाना कुल सात घंटे इसका प्रसारण किया जाता है और उसी दिन फिर से इसका प्रसारण होता है।
- एनसीईआरटी भी स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम स्वयंप्रभा चैनल पर प्रसारित कर रही है।
- उन्होंने कहा कि कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां केबल टीवी नहीं है। ऐसी जगों पर डीडी, एयरटेल, टाटा स्काई, वीडियोकॉन, डिश टीवी जैसे डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से उनका कोर्स पढ़ाया जाएगा।
- स्वयंप्रभा, पाणिनी, किशोर मंच और एनसीआरटी के जरिए भी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।

0 Comments