एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 08 May 2020 08:41 PM IST
विद्यार्थी (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
मेघालय में विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन और रेडियो पर कक्षाएं प्रसारित की जाएंगी। लॉकडाउन की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई दूरदर्शन और रेडियो के जरिए प्रसारित होने वाली कक्षाओं से होगी। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। दूरदर्शन और रेडियो के जरिए प्रसारित होने वाली कक्षाओं से 2.5 लाख विद्यार्थियों को लाभ होगा। अधिकारियों का कहना है कि खासकर ग्रामीण इलाके और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों को रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली कक्षाओं से विशेष लाभ होगा क्योंकि इन इलाकों में इंटरनेट का एक्सेस सीमित होता है और नेटवर्क की समस्या भी रहती है।
गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस का तीसरा चरण चल रहा है जो कि 17 मई तक है। कोरोना वायरस की वजह से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाया जा रहा है। मेघालय में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए रेडियो और दूरदर्शन के जरिए कक्षाओं का प्रसारण होगा। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री लाहमेन रिम्बुई ने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा है कि इसके लिए रेडियो और दूरदर्शन के साथ एमओयू साइन किया गया है।

0 Comments