SBI Clerk Salary: मुख्य परीक्षा तो टली, सैलरी जान...

M Salahuddin | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर
एसबीआई क्लर्क करियर का एक आकर्षक ऑप्शन है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एसबीआई में क्लर्क भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा देते हैं। एसबीआई क्लर्क को मिलने वाली सैलरी 20 हजार से 22 हजार तक हो सकती है। तैनाती किस स्थान पर हुई है, उसका भी वेतन पर फर्क पड़ता है। आइए आज एसबीआई क्लर्क को मिलने वाली सैलरी के बारे में डीटेल में जानते हैं...

एसबीआई क्लर्क सैलरी स्ट्रक्चर

एसबीआई क्लर्क का सैलरी स्ट्रक्चर 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110- 2120/1- 30230-1310/1-31450 है। इसका मतलब है कि कैंडिडेट को शुरुआती वेतन 11,765 रुपये मिलेगा जबकि सालाना वेतन वृद्धि 655 रुपये होगी। एसबीआई क्लर्क की अधिकतम बेसिक सैलरी 31,450 रुपये होगी।



एसबीआई क्लर्क भत्ता

कुल सैलरी में भत्ते शामिल होते हैं जिनमें महंगाई भत्ते के अलावा नीचे दिए गए भत्ते भी शामिल हैं।

* मकान किराया भत्ता

* परिवहन भत्ता

* विशेष भत्ता

* शहर भत्ता

* चिकित्सा भत्ता

* समाचारपत्र भत्ता

* फर्नीचर भत्ता

तैनाती जिस स्थान पर होती है, उसके मुताबिक भत्ते की राशि अलग-अलग होती है।

एसबीआई क्लर्क पर्क्स

सामान्य बैंक नौकरी की तरह ही एसबीआई क्लर्क सैलरी में कई तरह के पर्क्स शामिल होते हैं जैसे स्टैबिलिटी, फाइनैंशल सिक्यॉरिटी, मेडिकल इंश्योरेंस और प्रविडेंट फंड। वैसे तो सरकारी बैंक के साथ काम करने का मौका खुद में काफी बड़ा अवसर होता है।

प्रमोशन

एसबीआई क्लर्क को दो तरह से प्रमोशन मिलते हैं। 1. इन कैडर प्रमोशन और 2. ऑफिसर कैडर पद पर प्रमोशन।

इन कैडर प्रमोशन

* एक असिस्टेंट सर्विस के 10 सालों बाद सीनियर असिस्टेंट बन जाता है। कुल सैलरी के साथ विशेष भत्ता के तौर पर 1800 रुपये दिया जाता है। इस भत्ते को बेसिक पे के कैलकुलेशन में शामिल नहीं किया जाता है।

* एक असिस्टेंट 20 सालों की सर्विस के बाद स्पेशल असिस्टेंट बन जाता है। इस पद पर 2500 रुपये का स्पेशल अलाउंस या विशेष भत्ता मिलता है जिसे बेसिक पे के कैलकुलेशन के लिए शामिल किया जाता है।

*एक असिस्टेंट 30 सालों की सर्विस के बाद सीनियर स्पेशल असिस्टेंट बन जाता है। इस पद पर 3500 रुपये का स्पेशल अलाउंस या विशेष भत्ता मिलता है जिसे बेसिक पे के कैलकुलेशन के लिए शामिल किया जाता है।

ऑफिसर कैडर के पद पर प्रमोशन

* तीन सालों की सर्विस के बाद एक असिस्टेंट ट्रेनी अफसर बन जाता है। इसके लिए अभ्यर्थी को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग और फाइनैंस की ओर से आयोजित कराई जाने वाली जेएआईआईबी और सीएआईआईबी परीक्षाओं को क्लियर करना पड़ता है। इसके अलावा इंटर्नल रिटन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू क्लियर करना होता है।

* इन अफसरों को दो साल की प्रोबेशन पीरियड पूरी करनी होती है। प्रोबेशन पीरियड के बाद और उनके पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर या तो उनको मिड्ल मैनेजमेंट कैडर (स्केल-II) में भेजा जाता है या फिर वापस क्लेरिकल कैडर में वापस भेज दिया जाता है।

* जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड में एक असिस्टेंट फास्ट ट्रैक चैनल में छह सालों की सर्विस और नॉर्मल ट्रैक चैनल में 12 सालों की सर्विस के बाद स्केल-I अफसर बन सकता है। तेजी सेप्रमोशन के लिए जेएआईआईबी और सीएआईआईबी परीक्षाओं को क्लियर करने के अलावा पर्सनल इंटरव्यू के साथ लिखित परीक्षा को भी क्लियर करना होगा।



Post a Comment

0 Comments