sbi clerk mains exam 2020 news: SBI: क्लर्क मेंस एग्जाम में...

M Salahuddin | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर
अगर लॉकडाउन की वजह से परीक्षा स्थगित हो जाती है तो छात्रों को तैयारी का समय मिल जाएगा। इस दौरान वे ऑनलाइन तैयारी भी कर सकते हैं और कुछ किताबों की भी स्टडी कर सकते हैं। आसानी के लिए आगे रीजनिंग, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड, इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस की किताबों के बारे में आगे बता रहे हैं।
क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड की किताबें

बीएससी पब्लिकेशन की एम तायरा द्वारा लिखित क्विकर मैथमेटिक्स।

टीएमएच पब्लिकेशन की अरुण शर्मा द्वारा लिखित डेटा इंटरप्रीटेशन

एस.चांद पब्लिकेशन की आर.एस.अग्रवाल द्वारा लिखित क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड

दिशा एक्सपर्ट्स के टॉपिक वाइज हल हुए क्लर्क मेंस क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड के पेपर्स

रीजनिंग की किताबें

*अरिहंत पब्लिकेशन अ न्यू अप्रोच टू रीजनिंग वर्बल एंड नॉन वर्बल

* एस चांद पब्लिकेशन की आर.एस.अग्रवाल द्वारा लिखित मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल रीजनिंग

* बीएससी पब्लिकेशन की एम.के.पांडे द्वारा लिखित ऐनालिटिकल रीजनिंग

* किरण प्रकाशन के बैंक क्लर्क रीजनिंग के चैप्टरवाइज हल हुए पेपर 2003 से लेकर अब तक

इंग्लिश की किताब

*केडी पब्लिकेशन की प्लिंथ टू पैरामाउंट (दोनों वॉल्यूम)

* रेन और मार्टिन की इंग्लिश ग्रैमर और कम्पोजिशन

* अरिहंत पब्लिकेशन की एस.पी.बख्शी द्वाा ऑब्जेक्टिव इंग्लिश

* नॉर्मन लेविस द्वारा लिखित वर्ड पावर मेड ईजी

* किरण प्रकाशन के इंग्लिश के हल हुए पेपर

जनरल अवेयरनेस की किताबें

* धनकर पब्लिकेशन की ऑब्जेक्टिव बैंकिंग एंड फाइनैंशल अवेयरनेस

* संग्राम केसरी रावत की बैंकिंग अवेयरनेस (सब्जेक्टिव के साथ ऑब्जेक्टिव)

* आरपीएच एडिटोरियल बोर्ड की बैंकिंग अवेयरनेस (इंग्लिश, पेपर बैक)



Post a Comment

0 Comments