Prepare For Nda Exam Free Through Saflata Class - Nda Exam 2020: सफलता क्लास के...



ख़बर सुनें





एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए 'अमर उजाला' की 'सफलता क्लास' एक सुनहरा मौका लेकर आई है। 'सफलता क्लास' के जरिए विद्यार्थी लॉकडाउन के बीच घर बैठे ही मुफ्त में एनडीए परीक्षा की ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में 'सफलता क्लास' की 160 कोचिंग संस्थान बंद हैं।

ऐसे में इस बीच विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सफलता क्लास फ्री में यूट्यूब पर कक्षाएं दे रहा है। सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल के जरिए विद्यार्थी एनडीए परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के सही उत्तर जान सकते हैं और पिछले सालों के पेपरों को भी हल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कपड़ों पर कितनी देर जीवित रहता है कोरोना वायरस?


 


'सफलता क्लास' के यूट्यूब चैनल पर विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी, भूगोल, विज्ञान और सामान्य ज्ञान की मुफ्त में कक्षाएं ले सकते हैं। यहां विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के जरिए एनडीए परीक्षा में आने वाले सवालों के जवाब मिलेंगे और बताया जाएगा कि इस परीक्षा में सफलता के लिए स्टूडेंट्स को किस तरह से तैयारी करनी चाहिए। एनडीए राष्ट्रीय स्तर की एक ऐसी परीक्षा है जिसके जरिए आप भारतीय थल सेना, नौ सेना और वायु सेना में जाकर देश की रक्षा करने का सपना पूरा कर सकते हैं।
 


 


इस बार एनडीए परीक्षा के जरिए तीनों सेनाओं के कुल 418 अधिकारी चुने जाएंगे। नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में प्रशिक्षण देकर चुने गए अभ्यर्थियों को लेफ्टिनेंट बनाया जाएगा। यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाती है और इसमें चयन लिखित परीक्षा और सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के इंटेलिजेंस और पर्सनैलिटी टेस्ट के जरिए होता है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को एसएसबी टेस्ट में शामिल होने का मौका मिलता है।

 


लिखित परीक्षा का पैटर्न
विषय                           अधिकतम मार्क्स      समय सीमा
गणित                           300                   150 मिनट
सामान्य क्षमता परीक्षण     600                  150 मिनट
योग                              900



 


पेपर-1
गणित- गणित के पेपर में 120 प्रश्न आते हैं जो कि 300 नंबर के होते हैं। यह पेपर 2.5 घंटे का होता है। प्रश्नों के गलत जवाब देने पर नंबर कटते हैं। गणित के पेपर में सफलता के लिए आपको 1.25 मिनट में प्रति प्रश्न सा सही जवाब देना होता है। गणित के पेपर में 65 फीसदी दसवीं और 35 फीसदी 12वीं की कक्षा के पाठ्यक्रम से आता है।
 


पेपर- 2
एनडीए परीक्षा का दूसरा पेपर सामान्य क्षमता का होता है। इसमें 150 सवाल पूछे जाते हैं जो कि 600 नंबर के होते हैं। इस पेपर के लिए 2.5 घंटे का वक्त तय होता है और नगेटिव मार्किंग होती है। दूसरे पेपर के पहले भाग में अंग्रेजी आती है जो कि 200 नंबर की होती है। इस खंड में उम्मीदवार के अंग्रेजी भाषा के कौशल का परीक्षण किया जाता है। इसमें शब्दावली, बुनियादी व्याकरण के अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। दूसरे भाग में सामान्य क्षमता के सवाल होते हैं जो कि 400 नंबर के होते हैं। इसमें विभिन्न विषयों जैसे कि सामान्य विज्ञान, भारतीय इतिहास, भौतिकी, भूगोल, रसायन विज्ञान से सवाल पूछे जाते हैं।
 


सब्सक्राइब करें सफलता का यूट्यूब चैनल

एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल करनी है तो फिर देर किस बात की, फौरन 'सफलता क्लास' के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और अपने लेफ्टिनेंट बनने के सपने को साकार करें। सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल पर आपको दिल्ली के विभिन्न एक्सपर्ट फैकल्टी परीक्षा में आने वाले विषयों को मुफ्त में पढ़ाएंगे और आपका मार्गदर्शन करेंगे। अभी सब्सक्राइब करें और घर पर सुरक्षित रहते हुए करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी।

सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करने के लिए विजिट करें- youtube.com/c/safaltaclass



एनडीए परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए 'अमर उजाला' की 'सफलता क्लास' एक सुनहरा मौका लेकर आई है। 'सफलता क्लास' के जरिए विद्यार्थी लॉकडाउन के बीच घर बैठे ही मुफ्त में एनडीए परीक्षा की ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में 'सफलता क्लास' की 160 कोचिंग संस्थान बंद हैं।


ऐसे में इस बीच विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सफलता क्लास फ्री में यूट्यूब पर कक्षाएं दे रहा है। सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल के जरिए विद्यार्थी एनडीए परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के सही उत्तर जान सकते हैं और पिछले सालों के पेपरों को भी हल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कपड़ों पर कितनी देर जीवित रहता है कोरोना वायरस?


 


'सफलता क्लास' के यूट्यूब चैनल पर विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी, भूगोल, विज्ञान और सामान्य ज्ञान की मुफ्त में कक्षाएं ले सकते हैं। यहां विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के जरिए एनडीए परीक्षा में आने वाले सवालों के जवाब मिलेंगे और बताया जाएगा कि इस परीक्षा में सफलता के लिए स्टूडेंट्स को किस तरह से तैयारी करनी चाहिए। एनडीए राष्ट्रीय स्तर की एक ऐसी परीक्षा है जिसके जरिए आप भारतीय थल सेना, नौ सेना और वायु सेना में जाकर देश की रक्षा करने का सपना पूरा कर सकते हैं।
 


 













Post a Comment

0 Comments