Explained: For How Long Can Virus In This Outbreak Survive On Clothes? - Explained: कपड़ों पर...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, Updated Tue, 31 Mar 2020 11:03 PM IST


क्या कोरोना वायरस कपड़ों पर भी जीवित रहता है? अगर रहता है तो कितनी देर। आपके मन में भी इस तरह के सवाल उठ सकते हैं। यह बात एकदम निश्चित है कि कोरोना वायरस कपड़ों पर भी जीवित रहता है लेकिन कितनी देर तक रहता है, इसे लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है, और न ही इस तरह का कोई शोध सामने आया है। कोरोना वायरस को लेकर हुए शोधों में यह बात तो सामने आई है कि यह जानलेवा विषाणु प्लास्टिक, स्टील, हवा और गत्ते में तीन दिन से लेकर तीन या चार घंटे तक जीवित रहता है, लेकिन कपड़े पर यह वायरस कितनी देर तक जीवित रहता है, इसे लेकर अभी तक कोई शोध सामने नहीं आया है।

 

 



 




Post a Comment

0 Comments