ख़बर सुनें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन को अगर सरकार के निर्देशों के चलते खत्म कर दिया जाता है, तो 26 मई से स्कूल खोल दिए जाएंगे।
जैसा कि भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल तक पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है। जिसको देखते हुए एनवीएस ने अप्रैल के पहले ही दिन से स्कूल बंद दिए हैं। इस बार विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया में भी कुछ ज्यादा समय लग सकता है। क्योंकि मार्च में छठीं कक्षा के परिणाम आने थे, जोकि अभी तक जारी नहीं किए जा सके हैं। जबकि छठीं कक्षा की परीक्षा 11 जनवरी को ही आयोजित की गई थी। इस बार जून से नए सत्र को शुरू करने में भी कुछ देरी हो सकती है।
कोरोना के कारण एनवीएस में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं भी नहीं हो पाई हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त सभी कक्षाओं की परीक्षा संपन्न हो गई हैं। वहीं विद्यालय प्रशासन द्वारा सारी कक्षाओं के परिणाम को तैयार किया है। जैसे ही स्कूलों के खुलने का आदेश मिलेगा, वैसे ही अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा परिणाम दे दिए जाएंगे। साथ ही अभ्यर्थियों को अगली कक्षा में पढ़ाई शुरू करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें - JNUEE 2020: आवेदन की तिथि बढ़ी, जानें मुख्य तारीखों की जानकारी
शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।
सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments