एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 30 Mar 2020 08:21 PM IST
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारी पीएम केयर में अपना एक दिन का वेतन देंगे। केंद्रीय विद्यालय संघ (केवीएस) ने सोमवार को यह घोषणा की है। केंद्रीय विद्यालय संघ का कहना है कि राष्ट्र के समर्थन और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारे केवीएस कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर में दान देंगे। आपको बता दें कि देशभर में चलने वाले केंद्रीय विद्यालयों का प्रबंधन केंद्रीय विद्यालय संघ ही करता है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों से पीएम केयर में अपना-अपना सहयोग करने की अपील की थी। इसके बाद देश के कई बड़े उद्योगपतियों, बॉलीवुड सेलिब्रिटी और क्रिकेटरों के साथ ही आम लोगों ने भी पीएम केयर में अपना सहयोग दिया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने की घोषणा की है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशवासियों से पीएम केयर में अपना-अपना सहयोग करने की अपील की थी। इसके बाद देश के कई बड़े उद्योगपतियों, बॉलीवुड सेलिब्रिटी और क्रिकेटरों के साथ ही आम लोगों ने भी पीएम केयर में अपना सहयोग दिया। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने की घोषणा की है।
इससे पहले केंद्रीय विद्यालय अपने खाली छात्रावासों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए देने की घोषणा कर चुका है। केवीएस के साथ ही देशभर के उच्च शिक्षण संस्थान आईआईटी, आईआईएम और मेडिकल कॉलेज आपात स्थिति में सरकार को अपने कैंपस को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए देने की घोषणा कर चुके हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 पहुंच गई है। 29 मरीजों की मौतें हो गई हैं और 100 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

0 Comments