एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 30 Mar 2020 11:26 PM IST
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस की वजह से 22 एवं 23 अप्रैल को होने वाली कर्नाटक सीईटी की परीक्षा स्थगित हो गई है। उप-मुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथ नारायण ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा की आगामी तारीख के बारे में अप्रैल के तीसरे महीने में जानकारी दी जाएगी।
आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा। ऐसे में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और कई परीक्षाओं की तारीख बढ़ा दी गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा सूबे के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद की जाएगी।
आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 14 अप्रैल को खत्म होगा। ऐसे में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और कई परीक्षाओं की तारीख बढ़ा दी गई है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा सूबे के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद की जाएगी।
आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कर्नाटक में एसएसएलसी की परीक्षा भी स्थगित हो गई है। कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए होता है। इस परीक्षा को कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण कराता है। इस साल यह परीक्षा 22-23 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हुई थी। इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से जेईई और नीट की परीक्षाएं भी स्थगित हो चुकी हैं। इसके अलावा, यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है।
0 Comments