
लॉकडाउन के बाद रिजल्ट
झारखंड बोर्ड के अधिकारी ने मीडिया में दिए अपने बयान में कहा कि 9वीं कक्षा के रिजल्ट की तरह 8वीं का रिजल्ट भी लॉकडाउन के बाद ही जारी किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और इसके बाद ही रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई फैसला होगा। इससे पहले रिजल्ट जारी नहीं होगा।
9वीं का रिजल्ट भी टला
बता दें कि झारखंड बोर्ड के 9वीं रिजल्ट को जारी करने को लेकर भी पिछले हफ्ते खबरें आ रही थी लेकिन झारखंड बोर्ड ने कहा कि रिजल्ट जारी करने के बाद छात्रों की भीड़ साइबर कैफे में उमड़ सकती है। झारखंड की 8वीं और 9वीं के एग्जाम करीब 9 लाख छात्रों ने दिए हैं। ऐसे में कोरोना वायरस की महामारी के चलते ये खतरनाक हो सकता है इसलिए रिजल्ट की घोषणा पर फैसला लॉकडाउन के बाद ही लिया जाएगा।
ऑनलाइन देखें रिजल्ट
रिजल्ट झारखंड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट देखा जा सकेगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरुरत पड़ेगी।
0 Comments