आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस, रोहतक के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि रिक्रूटमेंट रैली राजीव गांधी स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होगी। झज्जर, सोनीपत और पानीपत जैसे 3 जिले भी इस भर्ती में रोहतक के साथ शामिल हैं।
स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'रिक्रूटमेंट प्रॉसेस के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 जनवरी 2020 तक होगा और ऐडमिट कार्ड कैंडिडेट्स को रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर 26 जनवरी से भेजा जाने लगेगा।'
स्पोक्सपर्सन ने कहा कि कैंडिडेट्स के लिए यह जरूरी है कि वे ऐडमिट कार्ड पर दी गई डेट और टाइम के हिसाब से रिक्रूटमेंट साइट पर पहुंच जाएं। भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और मेरिट के आधार पर होगी।

0 Comments