ICAI CA May 2020 Exam: एग्‍जाम शेड्यूल जारी, icai.org पर करें...




ICAI CA May 2020 Exam: एग्‍जाम शेड्यूल जारी, icai.org पर करें चेक
ICAI ने ये शेड्यूलऑफिशियिल वेबसाइट icai.org पर जारी किया है.






ICAI CA May 2020 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन कोर्स, अंडर न्‍यू स्‍कीम (Chartered Accountants Foundation Course, Under New Scheme) एग्‍जाम का शेड्यूल जारी किया है.



  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 2, 2020, 12:39 PM IST



ICAI CA May 2020 Exam: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन कोर्स,अंडर न्‍यू स्‍कीम (Chartered Accountants Foundation Course, Under New Scheme),  इंटरमीडिएट (Intermediate, IPC) अंडर ओल्ड स्कीम,  (Under Old Scheme), इंटरमीडिएट, अंडर न्यू स्कीम (Intermediate  New Scheme) और फाइनल अंडर ऐंड न्यू स्कीम और फाइनल (Under Old & New Scheme) एग्‍जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है.ICAI ने  ये शेड्यूलऑफिशियिल वेबसाइट icai.org पर जारी किया है.परीक्षा में शामिल होने वाले स्‍टूडेंट्स ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.

फाइनल कोर्स एग्जामओल् स्कीम
ग्रुप 1: 2, 4, 6 और 9 मई 2020
ग्रुप 2: 11, 13, 15 और 17 मई 2020फाइनल कोर्स एग्जामन्यू स्कीम
ग्रुप 1: 2, 4, 6 और 9 मई 2020
ग्रुप 2: 11, 13, 15 और 17 मई 2020इंटरनैशनल ट्रेड लॉज ऐंड वर्ल् ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (ITL और WTO), पार्ट 1 एग्जाम
ग्रुप ए: 3 और 5 मई 2020
ग्रुप बी: 8 और 10 मई 2020

इंटरनैशनल टैक्सेशनअसेसमेंट टेस् (INTT-AT)
11 और 13 मई 2020



 ये भी पढ़ें: 



News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.






First published: January 2, 2020, 12:39 PM IST


















Post a Comment

0 Comments