HPSSC Recruitment 2020: Last Date Extended to apply for 1099 JE, Staff Nurse, Conductor, Technician and Other...

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने स्टाफ नर्स, कंडक्टर, टेक्निशियन व अन्य पदोंके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 6 फरवरी 2020 कर दिया है.




HPSSC Recruitment 2020


HPSSC Recruitment 2020




HPSSC भर्ती 2020: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने स्टाफ नर्स, कंडक्टर, टेक्निशियन व अन्य पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवारों HPPSC द्वारा निकाली  1099 वेकेंसी के लिए 6 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2020 थी.


महत्वपूर्ण तिथियाँ:
HPSSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 31 दिसंबर 2019
HPSSC भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 6 फरवरी 2020


तिथि बढ़ाने के संबंध में नोटिस



HPSSC भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:


  • स्टाफ नर्स - 349 पद

  • स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट - 8 पद

  • मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड 2 - 10 पद

  • परफ्यूजनिस्ट - 1 पद 

  • लेबोरेटरी टेक्नीशियन - 1 पद

  • लेबोरेटरी असिस्टेंट - 1 पद

  • कंप्यूटर ऑपरेटर - 1 पद

  • इलेक्ट्रीशियन - 5 पद

  • स्टेनो टाइपिस्ट - 31 पद

  • स्टोर कीपर - 9 पद 

  • मार्केटिंग असिस्टेंट - 2 पद

  • सुपरवाइजर - 41 पद 

  • जूनियर ऑडिटर - 13 पद

  • ऑडिटर - 5 पद

  • कंप्यूटर प्रोग्रामर - 3 पद

  • कंडक्टर - 568 पद

  • क्लर्क - 9 पद

  • जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर - 3 पद

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 3 पद

  • फील्ड असिस्टेंट - 1 पद

  • एकाउंट्स क्लर्क - 13 पद

  • सिविल डिफेन्स इंस्ट्रक्टर /चीफ इंस्ट्रक्टर /प्लाटून कमांडर /एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एवं असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर -3 पद

  • सीनियर टेक्निशियन (इलेक्ट्रीशियन) - 1 पद

  • टेक्निशियन (रेफ्रिजरेशन) - 4 पद

  • टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) - 1 पद

HPSSC भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: 
स्टाफ नर्स - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल एजुकेशन से विज्ञान विषय के साथ 10 +2 उत्तीर्ण को प्राथमिकता. के साथ; उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से "ए" ग्रेड नर्स (डिप्लोमा इन जीएनएम) क्वालिफाईड या बीएससी नर्सिंग होना चाहिए.
स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकॉनोमिक्स /मैथमेटिक्स /स्टेटिस्टिक्स के साथ बीकॉम या बीएससी (नॉन मेडिकल)/बीए या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन टेक्नीशियन ग्रेड 2 -  या स्कूल शिक्षा/विश्वविद्यालय के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन /यूनिवर्सिटी से विज्ञान विषय के साथ 10 +2 उत्तीर्ण या इसके समकक्ष; किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में एक वर्ष का डिप्लोमा या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री.
परफ्यूजनिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से परफ्यूजन टेक्नोलॉजी में बीएससी डिग्री.
लेबोरेटरी असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में फिजिक्स (नॉन मेडिकल) के साथ बीएससी की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.


इसे भी पढ़ें-


टॉप 5 जॉब्स: 3000+ CUG, Eastern Railway, DSSSB, GPSC, HCL अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां


अन्य सरकारी नौकरियां-


Teacher Recruitment 2020: असम में निकली 9513 टीचर की वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करें dee.assam.gov.in पर


IRCON Recruitment 2020: इरकॉन में निकली 76 ग्रेजुएट ट्रेनी एवं टेक्निशियन (डिप्लोमा) ट्रेनी पदों के लिए करें आवेदन


पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2020: 200 अप्रेंटिस पदों के लिए mponline.gov.in पर आवेदन करें


HPSSC भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें: 
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 6 फरवरी 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन के माध्यम से HPSSC भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.





Post a Comment

0 Comments