World Longest Smuggler Tunnel Found On Us Mexico Border - अमेरिका-मेक्सिको...



ख़बर सुनें





अमेरिकी अधिकारियों ने तस्करी के लिए खोदी गई दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का पता लगाने का दावा किया है। अमेरिका को मेक्सिको से जोड़ने वाली दक्षिणपश्चिमी सीमा पर बनी यह सुरंग करीब 1300 मीटर लंबी है और तस्करों ने बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं को इधर से उधर ले जाने के लिए इसमें छोटी रेल का ट्रैक भी बिछाया हुआ था। 

हालांकि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर तस्करी के लिए छोटी सुरंगों का मिलना एक आम बात है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह सुरंग बेहद आधुनिक और खास है।

मेक्सिको के औद्योगिक क्षेत्र तिजुआना से करीब तीन चौथाई मील की दूरी पर कैलिफोर्निया के सैन डियागो शहर तक खोदी गई इस सुरंग की आधुनिकता का अंदाजा इसमें बिछाए गए रेल ट्रैक के साथ ही प्रवेश के लिए लगाई गई लिफ्ट, ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बनाई गई एयर वेंटिलेशन की सुविधा, हाई वोल्टेज वाली इलेक्ट्रिक केबल व पैनल और इसमें पानी भरने से रोकने के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम से लगाया जा सकता है।

इस सुरंग के मुहाने को पिछले साल अगस्त में मेक्सिको पुलिस ने खोजा था। इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने छह महीने तक इसकी व्यापक जांच करते हुए नक्शा तैयार किया और फिर बुधवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई। अमेरिका की बार्डर पेट्रोल ऑपरेशंस सुपरवाइज लैंस लीनोएर के मुताबिक, 14 फुटबॉल मैदानों से ज्यादा लंबी इस सुरंग ने हम सभी को चकित कर दिया है।

हालांकि इसके अंदर से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है और अभी तक किसी को इसके लिए गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। साथ ही अभी तक यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि अमेरिका में इस सुरंग से बाहर निकलने का रास्ता कहां पर है। माना जा रहा है कि यह सैन डियागो के ओटे मिस्सा औद्योगिक क्षेत्र में जा रही है।


इस सुरंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की महत्वाकांक्षी ‘बार्डर वॉल’ योजना की कमियों को भी उजागर कर दिया है। मेक्सिको सीमा पर सुरंगों के जरिये आवाजाही रोकने के लिए इस बार्डर वॉल प्रोजेक्ट में जमीन के कई फीट अंदर तक दीवार की नींव रखी जानी है, लेकिन यह सुरंग करीब 21 मीटर गहराई में खोदी गई है यानी बार्डर वॉल से भी गहरे कुएं के अंदर से इसकी शुरुआत होती है।


 
ऐसी है सुरंग
  • 4309 फुट यानी 1313 मीटर लंबी है यह नई खोजी गई सुरंग

  • 5.5 फुट की ऊंचाई और करीब 2 फुट चौड़ी है यह सुरंग

  • 21.3 मीटर की औसत गहराई में खोदा गया है पूरी सुरंग को

  • 2966 फुट (904 मीटर) की थी इससे पहले सबसे लंबी सुरंग

  • 2014 में सैन डियागो में ही खोजी गई थी यह सुरंग भी

  • 2016 में भी कैलिफोर्निया में ही कई छोटी सुरंग मिली थी


अमेरिकी अधिकारियों ने तस्करी के लिए खोदी गई दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का पता लगाने का दावा किया है। अमेरिका को मेक्सिको से जोड़ने वाली दक्षिणपश्चिमी सीमा पर बनी यह सुरंग करीब 1300 मीटर लंबी है और तस्करों ने बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं को इधर से उधर ले जाने के लिए इसमें छोटी रेल का ट्रैक भी बिछाया हुआ था। 


हालांकि अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर तस्करी के लिए छोटी सुरंगों का मिलना एक आम बात है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह सुरंग बेहद आधुनिक और खास है।

मेक्सिको के औद्योगिक क्षेत्र तिजुआना से करीब तीन चौथाई मील की दूरी पर कैलिफोर्निया के सैन डियागो शहर तक खोदी गई इस सुरंग की आधुनिकता का अंदाजा इसमें बिछाए गए रेल ट्रैक के साथ ही प्रवेश के लिए लगाई गई लिफ्ट, ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए बनाई गई एयर वेंटिलेशन की सुविधा, हाई वोल्टेज वाली इलेक्ट्रिक केबल व पैनल और इसमें पानी भरने से रोकने के लिए बनाए गए ड्रेनेज सिस्टम से लगाया जा सकता है।

इस सुरंग के मुहाने को पिछले साल अगस्त में मेक्सिको पुलिस ने खोजा था। इसके बाद अमेरिकी अधिकारियों ने छह महीने तक इसकी व्यापक जांच करते हुए नक्शा तैयार किया और फिर बुधवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई। अमेरिका की बार्डर पेट्रोल ऑपरेशंस सुपरवाइज लैंस लीनोएर के मुताबिक, 14 फुटबॉल मैदानों से ज्यादा लंबी इस सुरंग ने हम सभी को चकित कर दिया है।

हालांकि इसके अंदर से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है और अभी तक किसी को इसके लिए गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। साथ ही अभी तक यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि अमेरिका में इस सुरंग से बाहर निकलने का रास्ता कहां पर है। माना जा रहा है कि यह सैन डियागो के ओटे मिस्सा औद्योगिक क्षेत्र में जा रही है।






आगे पढ़ें

ट्रंप के बार्डर वॉल प्रोजेक्ट पर भी भारी










Post a Comment

0 Comments