weird naked jobs around the world
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/5अजब नौकरियां, जहां लोग नेकेड होकर करते हैं काम

हर कोई चाहता है कि उसे ऐसी नौकरी मिले, जिसमें शांति और सुकून के साथ आराम और मोटी सैलरी हो। लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसी नौकरियां भी हैं, जिनमें सैलरी तो मोटी है पर वहां सिर्फ नेकेड होकर काम करने की शर्त रखी जाती है। पेश है ऐसी ही जॉब के बारे में रोचक जानकारी, जो आपके होश उड़ा देगी: (सभी तस्वीरें: सांकेतिक)
2/5नेकेड होकर गार्डनिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी जॉब उपलब्ध है, जिसमें आप पुरुषों को गार्डनिंग के लिए हायर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए शर्त यही है कि उन्हें बिना कपड़ों के यानी नेकेड अवस्था में गार्डनिंग करनी होगी।
3/5ब्रिटेन की सॉफ्टवेयर कंपनी

ब्रिटेन में कई ऐसी सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं जिनमें काम करने के लिए लोगों को न्यूड होना पड़ता है। इन कंपनियों में नौकरी भी सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाती है जो बिना कपड़ों के काम करने के लिए तैयार हों।
4/5चेल्सी का न्यूड योग स्टूडियो

चेल्सी में एक ऐसा योग स्टूडियो है, जहां लोग बिना कपड़ों के योग करते हैं। यहां योग सिखाने वाले इंस्ट्रक्टर भी नेकेड ही होते हैं।
5/5वॉशिंगटन के सेमी न्यूड बरिस्ता

वॉशिंगटन में ऐसे कई सेमी-न्यूड बरिस्ता हैं, जहां महिलाएं बिकीनी या फिर नाम मात्र के कपड़ों में ग्राहकों को कॉफी सर्व करती हैं। कई बार तो वे बिना टॉप पहने ही कॉफी सर्व करती हैं। वैसे भी वॉशिंगटन को बिकीनी बरिस्ता की जन्मभूमि माना जाता है। हालांकि कुछ साल पहले इसके खिलाफ लोगों ने आवाज उठाई, जिसके बाद से बरिस्ता में काम करने वाली महिलाएं कुछ कपड़ों में नजर आने लगी हैं।

0 Comments