Sainik School Mainpuri (UP) Recruitment 2019 for 07 Teaching and Non Teaching Posts

सैनिक स्कूल, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पोस्टों के लिए Notification जारी किए हैं.




Sainik School Mainpuri UP Recruitment 2019


Sainik School Mainpuri UP Recruitment 2019




Sainik School Mainpuri, UP Recruitment 2019: सैनिक स्कूल, मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) ने टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पोस्टों के लिए Notification जारी किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) भर्ती 2019 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 19 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तारीख:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2019


रिक्ति विवरण:
• असिस्टेंट मास्टर (अंग्रेजी): 01 पद
• असिस्टेंट मास्टर (साइंस): 01 पद
• नर्सिंग असिस्टेंट: 01 पद
• ड्राइवर: 01 पद
• इलेक्ट्रीशियन: 01 पद
• मैट्रॉन (महिला): 01 पद
• वार्ड बॉय: 01 पद



पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:
इन पोस्टों हेतु आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता, आयु प्रमाण एवं अन्य सभी पात्रता शर्तों की जानकारी नीचे दिए नोटिफिकेशन लिंक या आधिकारिक वेबसाइट www.mainpuri.nic.in पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं. 


इसे भी पढ़ें-


टॉप 5 जॉब्स: ASRLMS, ICAR-NRCG, Malegaon MCD, DU, IIT अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां


अन्य सरकारी नौकरियां-


RUHS भर्ती 2019: 737 मेडिकल ऑफिसर पोस्टों के लिए करें अप्लाई


जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2019: 71 असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्टों के लिए करें अप्लाई


ACTREC भर्ती 2019: 45 फील्ड इन्वेस्टीगेटर एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई


आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार सैनिक स्कूल मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) भर्ती 2019 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 19 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उपयुक्त आवेदक या प्रशासनिक / नीति कारणों की अनुपलब्धता के कारण किसी भी रिक्ति को रद्द करने का अधिकार संगठन के पास सुरक्षित है.





Post a Comment

0 Comments