neet 2020 registration date: NEET UG 2020: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर
मंगलवार यानी 31 दिसंबर, 2019 को नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है। जिन कैंडिडेट्स ने अब तक आवेदन नहीं किया है उनको एनटीए नीट की ऑफिशल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी सारी प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेनी चाहिए।

एनटीए ने 2 दिसंबर, 2019 को नीट यूजी 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। नीट यूजी एग्जाम 3 मई, 2020 को दिन के 2.00 बजे से लेकर शाम के 5.00 बजे तक होगा। इसके लिए ऐडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 को जारी किया जाएगा। एनटीए नीट यूजी का रिजल्ट 4 जून, 2020 को जारी करेगा।



कैंडिडेट्स को आवेदन करते समय निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए...

1. कैंडिडेट्स नीट यूजी-2020 के लिए सिर्फ ऑनलाइन ऐप्लिकेशन जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन ऐप्लिकेशन स्वीकार्य नहीं होगा।

ऑफिशल वेबसाइट nta.ac.in या ntaneet.nic.in से इन्फर्मेशन बुलेटिन हासिल की जा सकती है।

2. भविष्य में उपयोग के लिए कैंडिडेट्स को निम्न दस्तावेज को संभालकर रखना होगा।

ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट

फीस भुगतान करने का साक्ष्य

4 से 6 पासपोर्ट साइज फोटो और 4 से 6 पोस्टकार्ड साइज फोटो

ऑनलाइन ऐप्लिकेशन को स्कैन और अपलोड कर लें

3. अगर जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के कैंडिडेट्स से हैं तो उनको 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत सीटों के लिए स्वघोषित फॉर्म की कॉपी रख लेनी चाहिए।

4. कैंडिडेट्स यह सुनिश्चित करें कि उन्होंने फॉर्म में जो डीटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरी है, वे उनकी या उनके माता-पिता की ही हों। एनटीए की ओर से उसी नंबर/ईमेल पर एसएमएस या मेसेज भेजा जाएगा।

5. अगर गलत मोबाइल नंबर, गलत ईमेल आईडी या पता गलता हुआ तो किसी तरह की सूचना प्राप्त नहीं होने के लिए एनटीए जिम्मेदार नहीं होगा।



Post a Comment

0 Comments