Indian Armed Forces Flag Day 2019, Motto Of Indian Army, Navy, Air Force, Bsf, Nsg, Para Commando - ये...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 07 Dec 2019 04:10 PM IST


भारत की सेना दुनिया की सबसे बड़ी और प्रमुख सेनाओं में से एक है। हमारे देश के पास करीब 14 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिकों की ताकत है। हमारी सेना मुख्यतः तीन भागों में बंटी हैं - थल सेना (Indian Army), नौसेना (Indian Navy) और वायु सेना (Indian Air Force)। लेकिन इनके अंतर्गत भी कई शाखाएं आती हैं। ये सशस्त्र सेनाएं देश के हर हिस्से की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। 

भारतीय सेना की हर शाखा का अपना अलग-अलग ध्येय वाक्य (Motto) है। कुछ शब्दों से बने इन सभी वाक्यों का अपना मतलब है, जो उस सेना की पहचान है। ये ऐसे वाक्य हैं जिनसे हमारी सेना का शौर्य और पराक्रम साफ झलकता है। इन वाक्यों के शब्द हमारे सैनिकों में जोश भरते हैं। आगे की स्लाइड्स में हम आपको देश की सेनाओं के ध्येय वाक्य और उनका मतलब बता रहे हैं, जो हर देशवासी को जरूर जानने चाहिए।




Post a Comment

0 Comments