बता दें कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त, 19 अगस्त, 9 और 16 सितंबर 2018 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 7 और 19 मार्च 2019 को जारी किया गया था जबकि संशोधित परिणाम 10 मई 2019 को जारी किया गया था। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को 3 सितंबर से 6 सितंबर 2019 और 22 अक्टूबर 2019 को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया था। यह टाइपिंग टेस्ट जयपुर के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित किया गया था।
जिन अभ्यर्थियों ने इस टाइपिंग टेस्ट में भाग लिया था वो अपनी रेस्पॉन्सशीट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यह रेस्पॉन्सशीट 19 दिसंबर 2019 तक देखी जा सकती है इसके बाद लिंक को डीऐक्टिवेट कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपनी टाइप आईडी और रोल नंबर डालकर अपने टाइपिंग टेस्ट की रेस्पॉन्शीट को देख सकते हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी रेस्पॉन्शीट का प्रिंट निकाल कर रखे लें।

0 Comments