ख़बर सुनें
आईआईटी मद्रास में प्लेसमेंट राउंड के लिए कुल 1,334 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यहां 227 कंपनियों ने प्लेसमेंट में हिस्सेदारी की है। यह राउंड आठ दिसंबर तक चलेगा।
रविवार को पहले सत्र में 20 कंपनियों ने 102 प्रस्ताव छात्रों को दिए। इनमें से चार इंटरनेशनल पैकेज में सालाना करोड़ों रुपये की पेशकश की गई थी। ये पेशकश माइक्रोसॉफ्ट, कोहेसिटी, सेल्सफोर्स व उबर ने दी है। माइक्रोसॉफ्ट ने 20, गोल्डमैन सॉक्स ने 11, बोस्टन कंस्लटिंग ग्रुप ने सात तो क्वालकॉम ने नौ छात्रों को नौकरी का प्रस्ताव दिया है।
ये भी पढ़ें : AFCAT 2020: स्नातकों के लिए वायुसेना में नौकरी का मौका, शुरू हुए आवेदन
इसके अलावा इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, ISRO) ने भी छह प्रस्ताव दिए हैं। उधर, आईआईटी दिल्ली में भी बड़ी कंपनियों ने करोड़ों रुपये के सालाना पैकेज ऑफर किए हैं। आईआईटी दिल्ली के 150 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है। इनमें से 147 को देश में, जबकि तीन को विदेश में कंपनियों ने जॉब ऑफर दिया है। विदेश में नौकरी का प्रस्ताव पाने वाले तीन छात्रों को 1.25 करोड़ से लेकर 1.75 करोड़ सालाना तक का सैलरी पैकेज ऑफर किया गया है।
आईआईटी हैदराबाद में कंपनियों ने दी लड़कियों को तरजीह
ये भी पढ़ें : जानिए देश के सबसे युवा जज को, 21 साल की उम्र में कोर्टरूम में सुनाएंगे फैसला
बीएचयू के चार छात्रों को डेढ़ करोड़ का पैकेज
आईआईटी बीएचयू में कैंपस सेलेक्शन के पहले दिन रविवार को 360 छात्र-छात्राओं को अलग-अलग कंपनियों में जॉब ऑफर मिला। चार छात्रों को सबसे अधिक डेढ़ करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया। ज्यादातर अभ्यर्थियों को 11 लाख से लेकर 58 लाख रुपये तक के पैकेज पर ऑफर लेटर दिया गया है।

0 Comments