
सीबीएसई ने एक जमीन विवाद को लेकर अहमदाबाद हीरापुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है.
बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को 2020 की बोर्ड परीक्षा में बैठने और नौवीं एवं 11वीं कक्षा के छात्रों को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निकटवर्ती स्कूलों में स्थानांतरित करने की अनुमति दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2019, 9:26 AM IST
सीबीएसई (CBSE) ने एक आदेश में कहा कि गुजरात सरकार द्वारा दी गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदाबाद के बाहर हीरापुर स्थित स्कूल ने ‘फर्जी एनओसी’ के जरिए सीबीएसई (CBSE) की मान्यता हासिल की. इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की मान्यता ‘तत्काल प्रभाव से रद्द’ की जाती है.
बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को 2020 की बोर्ड परीक्षा में बैठने और नौवीं एवं 11वीं कक्षा के छात्रों को सीबीएसई से मान्यता प्राप्त निकटवर्ती स्कूलों में स्थानांतरित करने की अनुमति दी.
आदेश में कहा गया कि स्कूल ने यह भी कहा है कि धार्मिक संस्था को दी गई जमीन स्कूल परिसर का हिस्सा नहीं है. यह बयान राज्य शिक्षा विभाग के जांच परिणाम के विपरीत है.यह भी पढ़ें:
CBSE Board Exam 2020: 9th, 10th, 11th, 12th के स्टूडेंट्स के लिए CBSE का ज़रूरी निर्देश
CBSE Question Paper 2020: सैंपल पेपर जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 2, 2019, 9:21 AM IST

0 Comments